
भारत बनाम बांग्लादेश
एशिया कप 2025 के सुपर-4 का चौथा मुकाबला भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है, ऐसे में इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल के लिए अपनी जगह को लगभग पक्का कर लेगी। भारतीय टीम ने जहां सुपर-4 में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी, तो वहीं बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हुए मुकाबले को 4 विकेट से जीता था। दुबई के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले की पिच और मौसम को लेकर भी सभी की नजरें रहेंगी, जिसमें टॉस की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
ओस पड़ने पर टारगेट का पीछा करने वाली टीम को मिल सकता है फायदा
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो ये काफी ज्यादा सूखी होती है, जिसपर तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में मदद मिलती है तो वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स की भी भूमिका काफी अहम हो जाती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 160 से 180 का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी। वहीं दूसरी पारी के दौरान ओस पड़ने पर बल्ले पर गेंद अच्छी आती है, जिससे टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो जाता है। एशिया कप 2025 में अभी तक दुबई के मैदान पर कुल 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से सिर्फ 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है तो वहीं 5 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने मुकाबले को अपने नाम किया है।
मैच के दौरान प्लेयर्स को करना पड़ा भीषण गर्मी का सामना
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में दुबई के मौसम को लेकर बात की जाए तो एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार जहां बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं तापमान दिन के समय जहां 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है तो शाम के समय ये 34 डिग्री के करीब रह सकता है। ऐसे में प्लेयर्स को इस मुकाबले में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी 50 फीसदी तक रहने की उम्मीद जताई गई है।
ये भी पढ़ें
दासुन शनाका ने T20 इंटरनेशनल में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 बल्लेबाजों को एक साथ पछाड़ा
T20Is में अब तक टीम इंडिया का पलड़ा रहा है भारी, 6 साल पहले बांग्लादेश ने जीता था एकमात्र मुकाबला