
प्रसिद्ध कृष्णा
भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से है। इस बीच जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान भी इस सीरीज के किया जाना है, लेकिन टीम की घोषणा से पहले टीम इंडिया को झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं। उनके सिर में चोट लगी है। वे वेस्टइंडीज सीरीज में खेलने के प्रबल दावेदार हैं। प्रसिद्ध कृष्णा मैच से बाहर हो गए हैं। इसके बाद खेलने भी नहीं आए।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं प्रसिद्ध
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए की टीमें आमने सामने हैं। इसमें भारत के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त प्रसिद्ध कृष्णा को सिर में चोट लग गई है। अचानक चोट लगने के बाद उसकी गंभीरत को चेक किया और कुछ ही देर बाद कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में यश ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी। टीम इंडिया बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, इसलिए प्रसिद्ध कृष्णा को भी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा। अभी पारी का 39वां ओवर चल रहा था, तभी हेनरी थॉर्नटन की गेंद प्रसिद्ध के हेलमेट पर जाकर लगी। चेंकिंग के कुछ देर तो प्रसिद्ध बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन जब उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई तो वे रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए।
यश ठाकुर को दिया गया प्रसिद्ध की जगह मौका
जब प्रसिद्ध को वापस जाना पड़ा तो मोहम्मद सिराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे, हालांकि प्रसिद्ध के कन्कशन के तौर पर यश ठाकुर को मौका दिया गया। वे भारत ए की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल कर लिए गए हैं। हालांकि मैच की बात करें तो भारत का प्रदर्शन काफी निराशानजक रहा। भारत की टीम केवल 194 रन ही बना सकी और पूरी टीम पवेलियन लौट गई। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ए टीम ने अपनी पहली पारी में 420 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया है।
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मिल सकता है मौका
प्रसिद्ध कृष्णा की चोट कितनी गंभीर है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज सीरीज के लिए प्रसिद्ध को भी मौका दिया जाएगा। लेकिन पहले सेलेक्टर्स ये जरूर जानने की कोशिश करेंगे कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। सीरीज अब ज्यादा दूर नहीं है। करीब एक सप्ताह का ही वक्त है। अगर प्रसिद्ध जल्द ही ठीक होने की स्थिति में रहे तो उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ प्रसिद्ध भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें
ICC Rankings में अभिषेक शर्मा ने छुआ नया शिखर, अब नए कीर्तिमान के बेहद करीब