
13th
डिजिटल प्लेटफॉर्म Sony LIV आगामी 1 अक्टूबर 2025 को अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल वेब सीरीज ’13th’ रिलीज करने जा रहा है। यह सीरीज देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की कठिन और चुनौतीपूर्ण संस्कृति को उजागर करती है। कहानी की प्रेरणा प्रसिद्ध शिक्षक और शिक्षाविद मोहित त्यागी (एमटी सर) के जीवन और उनकी सोच से ली गई है। सीरीज का शीर्षक ’13th’ उस ड्रॉप ईयर को दर्शाता है, जब विद्यार्थी 12वीं कक्षा के बाद एक वर्ष का अंतर लेकर आईआईटी-जेईई जैसी कठिन परीक्षा को पार करने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ तैयारी करते हैं।
किस शख्स पर आधारित है कहानी?
कहानी के केंद्र में हैं मार्गदर्शक मोहित त्यागी, जिन्हें भारत के सबसे प्रभावशाली शिक्षकों में गिना जाता है। यूट्यूब पर उनके द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराए गए उच्चस्तरीय फिज़िक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के लेक्चर अब तक 20 लाख से अधिक विद्यार्थियों तक पहुंच चुके हैं। उनका चैनल, जिसे 22 लाख से अधिक छात्र-छात्राएँ फॉलो करते हैं, व्यवस्थित और गहन शिक्षण को छोटे शहरों से लेकर कोटा जैसे बड़े शिक्षा केंद्रों तक सबके लिए सुलभ बना रहा है।
यहां देखें पोस्ट
जहां कोटा में परिवार हर वर्ष लाखों रुपये खर्च करते हैं, वहीं त्यागी ने उसी स्तर की शिक्षा निशुल्क उपलब्ध कराकर ‘एक्सेस’ के वास्तविक महत्व को सामने रखा है। दो दशकों से लगातार की गई उनकी मेहनत ने देश को कई टॉप-100 रैंक दिलाने वाले विद्यार्थी दिए हैं। करोड़ों के पैकेज ठुकराकर उन्होंने छात्रों की सेवा के लिए निशुल्क शिक्षा को ही अपना ध्येय बनाया। इस तरह उन्होंने साबित किया कि शिक्षा सिर्फ़ व्यवसाय नहीं बल्कि एक आंदोलन हो सकती है, अनुशासन, निरंतरता और विद्यार्थियों के दीर्घकालिक हितों पर आधारित आंदोलन।
कैसी कहानी पेश करती है ये सीरीज?
13th में गगन देव रिआर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वे गुरु की ऐसी छवि प्रस्तुत करते हैं जो यथार्थ और प्रेरणा दोनों का मेल है। सीरीज छात्रों के शैक्षणिक संघर्ष के साथ-साथ उनकी भावनात्मक और मानसिक चुनौतियों को भी सामने लाती है, लगातार असफलताओं के बाद दोबारा प्रयास करने का साहस, परिवारों की कुर्बानियां, अकेलापन और सपनों व दबाव के बीच संतुलन की कोशिश।
क्या है मोहित त्यागी का कहना
इस अवसर पर मोहित त्यागी, बीटेक (आईआईटी दिल्ली) Competishun निदेशक ने कहा, ‘मेरे लिए पढ़ाना सिर्फ समीकरण हल कराना या परीक्षा की तैयारी कराना नहीं है। यह छात्रों में अनुशासन, आत्मबल और यह समझ पैदा करना है कि वे सिर्फ अंकों या रैंकिंग से कहीं अधिक हैं। ’13th’ में मुझे उन लाखों युवाओं की अनकही कहानियाँ दिखाई देती हैं, जो भारी दबाव में रहते हुए भी सपने देखने का साहस रखते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह सीरीज छात्रों को आत्मविश्वास, अभिभावकों को समझ और समाज को उनके संघर्ष के प्रति अधिक सम्मान प्रदान करेगी।’
भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं का आईना है ये सीरीज
Sony LIV ने इस सीरीज को भारतीय युवाओं की आकांक्षाओं का आईना बताया है। मोहित त्यागी के मिशन को केंद्र में रखकर, जहां शिक्षा विशेषाधिकार नहीं बल्कि सशक्तिकरण का साधन है, यह प्रस्तुति छात्रों और परिवारों दोनों के दिलों से जुड़ने का प्रयास करेगी। 1 अक्टूबर 2025 को रिलीज होने वाली 13th केवल Sony LIV पर उपलब्ध होगी। यह दर्शकों को केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि यह सोचने पर भी मजबूर करेगी कि शिक्षा, दबाव, जज्बा और सफलता का असली मायना क्या है।
ये भी पढ़ें: ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर उठा नया विवाद, शाहरुख खान पर समीर वानखेड़े ने लगाए आरोप, मुकदमा दर्ज