पाकिस्तान से हुआ ब्लंडर, गली क्रिकेट में लड़के भी नहीं करेंगे ऐसी भयंकर भूल


mohammad haris- India TV Hindi
Image Source : AP
मोहम्मद हारिस

Pakistan vs Bangladesh Asia Cup Match: पाकिस्तानी टीम एशिया कप में लगातार घटिया खेल दिखा रही है। भले ही पाकिस्तान को कुछ एक मैचों में जीत मिली हो, लेकिन टीम खराब ही है, इसे मान लिया जाना चाहिए। बड़ी बात तो ये है कि बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार को खेले गए अहम मुकाबले में भी टीम की लापरवाही जारी रही। टीम के खिलाड़ी ऐसा ब्लंडर किया, जो गली क्रिकेट खेल रहे लड़के भी कभी नहीं करेंगे। यहां आप नीचे इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी देख सकते हैं। 

पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मुकाबले में ऐसी लापरवाही

दरअसल गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। भारतीय टीम पहले ही एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। श्रीलंका की टीम अब इस रेस से बाहर है। इसी पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच से ही तय होना था कि कौन सी टीम भारत के खिलाफ फाइनल खेलेगी। जो टीम जीतेगी, वो आगे जाएगी और हारने वाली टीम को घर जाना होगा। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान जेकर अली ने टॉस जीता और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला​ लिया। पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। पहले दस ओवर की बात की जाए तो टीम 46 रन ही बना सकी। हालांकि ये स्कोर 47 रन हो सकता था, लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजी की बचकानी हरकत से स्कोर एक रन कम रह गया।

मोहम्मद हारिस ने पूरे किए दो रन

दरअसल जब दसवां ओवर चल रहा था, उसे मेहदी को दिया गया। उस वक्त क्रीज पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान थे। आखिरी बॉल पर कप्तान ने लांग ऑन की दिशा में भेजा। इसी दौरान बांग्लादेश के रिशाद तेजी के साथ गेंद पर दौड़, लेकिन गेंद को ठीक से पकड़ नहीं सके। इससे बल्लेबाज के पास पूरा मौका था कि वे दो रन दौड़ पाते। ऐसा हुआ भी और लगा कि दो रन ले लिए गए हैं, लेकिन बाद में पता चला कि मोहम्मद हारिस ने बैट को क्रीज तक रखा ही नहीं था, उससे पहले ही भागकर वापस आ गए। इससे अंपायर ने इसे एक ही रन में तब्दील कर दिया। 

एक एक रन क्रिकेट में होता है अहम

वैसे तो टीम को एक ही रन का नुकसान हुआ है, लेकिन टी20 क्रिकेट में एक एक रन काफी अहम होता है। एक एक रन से टीमें जीत और हार जाती हैं। कितने ही बड़े मैचों में केवल एक रन ने बहुत फर्क डाला है। इससे ये भी पता चलता है कि पाकिस्तानी टीम इस अहम मुकाबले को कितनी गंभीरता से ले रही है। जो गलती गली मोहल्ले में खेल रहे लड़के भी नहीं करते, वो पाकिस्तान के खिलाड़ी इंटरनेशनल मैच में कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें 

मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर कह दी ऐसी बात, फिर जसप्रीत ने भी दिया ऐसा जवाब

महाफ्लॉप निकला पाकिस्तान का ये खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को छोड़ दिया पीछे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *