फिर मुश्किलों में उलझे शिल्पा शेट्टी के पति, 15 करोड़ रुपयों का फंसा मामला, जल्द आ सकता है नोटिस


Shilpa Shetty And Raj kundra- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SHILPASHETTY
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

मुंबई। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़े 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि राज कुंद्रा ने इस रकम में से करीब 15 करोड़ रुपये शिल्पा शेट्टी की कंपनी के बैंक खाते में ट्रांसफर किए थे। 

शिल्पा शेट्टी को जल्द मिल सकता है समन

ईओडब्ल्यू सूत्रों के मुताबिक अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। जांच अधिकारियों का कहना है कि यह स्पष्ट करना जरूरी है कि आखिर किस विज्ञापन या खर्च के एवज में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर की गई, क्योंकि सामान्य परिस्थितियों में विज्ञापन पर इतनी भारी रकम खर्च नहीं होती। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि शिल्पा शेट्टी ने यह बड़ा बिल किस आधार पर जारी किया।

नहीं सौंपे जरूरी दस्तावेज

जांच में यह भी सामने आया कि रेजोल्यूशन पर्सनैलिटीज़ (आरपी) ने मांगे गए अहम कागजात अभी तक ईओडब्ल्यू को उपलब्ध नहीं कराए हैं। शुरुआत में आरपी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं किए गए। व्यापारी को नहीं दिए गए शेयर, एनसीएलटी की जानकारी से बचने का आरोप एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता व्यापारी को जानबूझकर 26% शेयर नहीं दिए गए, क्योंकि ऐसा करने पर इसकी जानकारी एनसीएलटी को देनी पड़ती। साथ ही 60 करोड़ में से कुछ रकम सिस्टर कंपनियों को भी ट्रांसफर की गई है।

राज कुंद्रा से फिर होगी पूछताछ

ईओडब्ल्यू इस सप्ताह के अंत तक राज कुंद्रा को दोबारा समन भेजकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी राज कुंद्रा मुश्किलों में फंसे रहे हैं और कई बार ईडी उनसे पूछताछ कर चुकी है। अब एक बार फिर राज कुंद्रा ईडी के फेर में उलझ गए हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *