बिहार चुनाव के लिए BJP ने धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, केशव प्रसाद मौर्या को भी मिली अहम जिम्मेदारी


Bihar election 2025, BJP Bihar incharge, Dharmendra Pradhan- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE
धर्मेंद्र प्रधान और केशव प्रसाद मौर्य।

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी नहीं हुआ हो, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। पार्टी ने केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान को बिहार चुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि बिहार में इस बार के विधानसभा चुनाव के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूबे में मुख्य मुकाबला बीजेपी-जेडीयू के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और कांग्रेस एवं RJD की सरपरस्ती वाले महागठबंधन के बीच है।

अभी से जनता के बीच प्रचार में जुटी पार्टियां

बिहार में चुनावों के ऐलान से पहले ही सभी राजनीतिक दल अभी से जनता के बीच जाकर प्रचार में जुट गए हैं। पिछले 2020 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NDA के साथ मिलकर जीत हासिल की थी। इस बार भी NDA और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही पार्टियां जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इसके साथ ही नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है, जो चुनावी माहौल को और गर्म कर रहा है। ऐसे में बिहार चुनावों की जिम्मेदारी संभालने जा रहे धर्मेंद्र प्रधान और उनकी टीम के काम पर सबकी नजरें होंगी।

बंगाल चुनावों के लिए भूपेंद्र यादव बने प्रभारी

वहीं, पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी बीजेपी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी ने केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को बंगाल का प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है। उनके साथ लोकसभा सांसद बिप्लव कुमार देब को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। BJP के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक पत्र जारी कर जानकारी दी है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि ये नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नियुक्तियों का मुख्य उद्देश्य संगठन को और मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति को और प्रभावी बनाना है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *