भारतीय टीम ने जीत के साथ Asia Cup में रचा नया इतिहास, चकनाचूर किया श्रीलंका का रिकॉर्ड


Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : AP
भारतीय क्रिकेट टीम

एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलते हुए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 24 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले को 41 रनों से जीतने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया। टीम इंडिया को अभी सुपर-4 में एक मुकाबला खेलना बाकी है, जो श्रीलंका की टीम के खिलाफ 26 सितंबर को होगा। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ उन्होंने एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में श्रीलंकाई टीम के रिकॉर्ड को चकनाचूर करने के साथ उनसे अब लिस्ट में आगे निकल गई है।

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बनी भारत

टीम इंडिया का एशिया कप के पिछले कई संस्करण से लगातार शानदार प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है, जिसमें इस बार भी उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है। भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के साथ ही वह अब एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है। टीम इंडिया ने अब तक एशिया कप में कुल 70 मैच खेले हैं, जिसमें से वह 48 मैचों को जीतने में कामयाब रही है। वहीं दूसरे नंबर पर अब श्रीलंका की टीम है जिन्होंने कुल 71 मुकाबले खेलने के बाद 47 में जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान की टीम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 36 जीत के साथ है।

एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें








टीमें जीत
भारत 48
श्रीलंका 47
पाकिस्तान 36
बांग्लादेश 15

फाइनल में भारत की पाकिस्तान या बांग्लादेश से हो सकती भिड़ंत

भारतीय टीम ने जहां एशिया कप 2025 में सुपर-4 के अपने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल करने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है, तो वहीं दूसरी टीम का फैसला 25 सितंबर को दुबई के मैदान पर होने वाले पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले से होगा, जिसमें इस मैच को जीतने वाली टीम खिताब मैच में भारतीय टीम का सामना 28 सितंबर को करेगी। बता दें कि अभी तक के एशिया कप के इतिहास में कभी भी भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया है।

ये भी पढ़ें

अभिषेक शर्मा ने चकनाचूर कर दिया सनथ जयसूर्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, ताकते रह गए रोहित शर्मा और शाहिद अफरीदी

अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी से जड़ा अर्धशतक, T20I क्रिकेट में अब आगे सिर्फ 2 खिलाड़ी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *