महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे संजय दत्त, भगवान भोलेनाथ के चरणों में टेका माथा, वायरल है वीडियो


Sanjay Dutt- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-ANI
संजय दत्त

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। मंदिर के अंदर से ली गई तस्वीरों में अभिनेता पूजा अनुष्ठानों में भाग लेते और अन्य दर्शनार्थियों के साथ भक्ति में डूबे हुए दिखाई दे रहे हैं। नवरात्रि उत्सव के बीच संजय दत्त ने मंदिर में प्रवेश करते समय एक साधारण ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई थी। अभिनेता महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती में भी शामिल हुए। वह सुबह-सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था और मंदिर प्रशासन के साथ मंदिर परिसर में पहुंचे।

उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर स्थित महाकालेश्वर मंदिर, भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक होने के कारण अत्यधिक धार्मिक महत्व रखता है। संजय दत्त ने यहां पहुंचकर भगवान भोलेनाथ के चरणों में माथा टेका है और उनका आर्शीवाद लिया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

बागी 4 में दिखाया था दमदार एक्शन

भस्म आरती महाकालेश्वर मंदिर में सबसे प्रतिष्ठित अनुष्ठानों में से एक है, जो शुभ ब्रह्म मुहूर्त में, सुबह 3:30 से 5:30 बजे के बीच की जाती है। मंदिर की परंपराओं के अनुसार यह अनुष्ठान तड़के बाबा महाकाल के कपाट खुलने के साथ शुरू होता है, जिसके बाद दूध, दही, घी, चीनी और शहद के पवित्र मिश्रण पंचामृत से पवित्र स्नान कराया जाता है। संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें हाल ही में ‘बागी 4’ में देखा गया था, जिसमें टाइगर श्रॉफ और हरनाज़ संधू भी थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत करते हुए पहले दिन 13.20 करोड़ रुपये की कमाई की। 

24 से ज्यादा फिल्मों में आएंगे नजर

बीते दिनों टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बागी-4 में दमदार एक्शन करते दिखे संजय दत्त अब तक 177 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही अभी भी संजय दत्त के खाते में 24 से ज्यादा फिल्में हैं। आईएमडीबी के मुताबिक संजय दत्त थामा में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसके साथ ही कॉकटेल-2, धमाल-4, शेर, राजा शिवाजी और हैप्पी पटेल जैसी फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *