‘यह देश हिंदुओं का, यहां कोई भी सर्वधर्म संभाव नहीं चलेगा’, दुर्गा प्रतिमा को खंडित किए जाने पर बोले मंत्री नितेश राणे


nitesh rane mankhurd nagar durga pratima puja- India TV Hindi
Image Source : X (@NITESHNRANE)
मंत्री नितेश राणे ने की दुर्गा आरती।

मुंबई के मानखुर्द इलाके के अन्नाभाऊ साठे नगर में 21 तारीख को मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया था। इसके बाद उस मूर्ति का विसर्जन कर वहां उसी दिन दूसरी मूर्ति स्थापित की गई थी। गुरुवार को उसी पंडाल में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने पहुंचकर आरती की। इस पूरे मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है और 3 आरोपी अभी भी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।

देश में पहले हिंदुओं का हित देखा जाएगा- राणे

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितेश राणे ने जय श्री राम के उद्घोष से भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि “नवरात्र के शुभ अवसर पर अपने इस हिंदू राष्ट्र में देवी के दर्शन लेने के लिए मैं यहां आया था। हमारा यह हिंदू राष्ट्र है ना? यहां किसी और की चलेगी नहीं ना? (भीड़ ने कहा कि हां यह हिंदू राष्ट्र है किसी और कि नहीं चलेगी यहां पर)। लेकिन जब हम अपने हिंदू राष्ट्र में सनातन धर्म के अनुसार, बिल्कुल ही शांत तरीके से, किसी का दिल ना दुखाते हुए अपने त्योहार अगर मनाते हैं तो किसी को भी हरी मिर्च नहीं लगनी चाहिए। हमारे देश में सबसे पहले हिंदुओं का हित देखा जाएगा उसके बाद किसी और का हित देखा जाएगा।”

महाराष्ट्र में हिंदुत्व के विचारों की सरकार- राणे

नितेश राणे ने आगे कहा- “अभी कहां गए वह गंगा जमुनी तहजीब वाले। बड़ा भाईचारा है ना? तो हमारे देवी का हाथ तोड़ने के बाद क्यों लेक्चर देने अब सामने नहीं आ रहे हैं? क्यों इन जिहादियों को नहीं समझा रहे हैं कि ऐसा कुछ मत करो? और मीडिया के सामने यह लोग सर्वधर्म समभाव और भाईचारा का टेप रिकॉर्डर बजाते हैं। और जो हमारे देवी देवताओं को टेढ़ी नजरों से देखते हैं तो मैं सभी हिंदू भाइयों और बहनों को बता देना चाहता हूं और यह वादा करके जा रहा हूं कि यह जो राज्य सरकार है वह हिंदुत्व के विचारों की सरकार है यह ध्यान रहे। हम सभी विधायक या मंत्री हिंदुओं के वोट से ही बने हैं यह हमें याद रखना चाहिए। हमें किसी भी गोल टोपी और दाढ़ी वाले ने वोट नहीं दिया है।”

 देवा भाउ की सरकार किसी को छोड़ेगी नहीं- राणे

नितेश राणे ने कहा- “जिन लोगों को छुपाया गया है वह सुन लें कि सबको चुन चुन कर गिरफ्तार करेंगे। कोई छूटेगा नहीं। हमारे देश में, हमारे महाराष्ट्र में, हमारी मुंबई में कोई भी अगर माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो यह हमारे देवा भाउ की सरकार है किसी को छोड़ेगी नहीं यह बोल दो अपने अब्बा को। जाते-जाते मैं यही कहूंगा कि 9 दिनों में जमकर नवरात्र मनाए, जमकर गरबा करें और अगर कहीं परमिशन का ऊपर नीचे होगा तो हम लोग बैठे हैं। हमें फोन कीजिए परमिशन घर जाकर दिया जाएगा। यह मैं आपसे वादा करके यहां जा रहा हूं। जिन जिहादियों ने यह कृत्य किया है वह ज्यादा दिन तक अपने पैरों पर चल नहीं पाएंगे यह मैं आपसे वादा करता हूं।”

मुंबई का डीएनए हिंदुत्व का डीएनए- राणे

नितेश राणे मीडिया से बात करते हुए कहा- “मैं हमेशा से कहता आया हूं कि मुंबई का डीएनए हिंदुत्व का डीएनए है। अगर हमारे त्योहारों की तरफ, हमारे देवी मां की तरफ कोई गलत नजरों से देखेगा तो हमारे हिंदुत्व की सरकार उसे छोड़ेगी नहीं। पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी सो करेगी लेकिन हिंदू समाज को यह समझना चाहिए कि यह सरकार वह चुनकर लाए हैं। इसलिए यह सरकार आपको सुरक्षित रखेगी यह विश्वास देने के लिए मैं यहां आया हूं। कोई भी बैनर पोस्टर लगाकर कुछ कर नहीं सकता यह उनके अब्बा का पाकिस्तान नहीं है। यह हिंदुस्तान है हिंदुस्तान। सर्व धर्म समभाव की बातें करने वाले लोग कहां गए? जब हमारे देवी की मूर्ति को विखंडित किया जाता है तब उसकी भर्त्सना उन्होंने क्यों नहीं की? कहां गया यहां का विधायक? कहां चूहे की तरह छुपा के बैठा है? क्यों बाहर नहीं आता? जैसे हम आपकी त्योहारों को शांति से मनाने देते हैं अगर हमारे त्यौहारों में आप टेडी नजर डालेंगे तो अगली बार ईद और मोहर्रम के वक्त हमें भी कुछ सोचना पड़ेगा।”

ये भी पढे़ं- VIDEO: नागपुर में गरबा पंडालों के प्रवेश द्वार पर लगाई गई ‘वराह अवतार’ की तस्वीरें, जानिए क्यों

‘गरबा कार्यक्रम में सिर्फ हिंदुओं का हो प्रवेश’, विश्व हिंदू परिषद के इस बयान पर आठवले का विरोध, जानिए क्या कहा?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *