सेंचुरी के बिल्कुल करीब थे केएल राहुल, अचानक छोड़ गए मैदान, आखिर क्यों?


kl rahul- India TV Hindi
Image Source : GETTY
केएल राहुल

KL Rahul Retired Hurt: अगले महीने यानी अक्टूबर में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान भी कर दिया है। सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय प्लेयर्स इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। भारतीय टीम चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दिए गए टारगेट का पीछा कर र​ही थी। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन ​तभी अचानक वे मैदान छोड़कर चले गए। आखिर ऐसा क्यों हुआ। ये अब बड़ा सवाल बन गया है। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे केएल राहुल

भारत बनाम वेस्टइंडीज जो टेस्ट सीरीज होगी, उसमें भी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल भारतीय पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। इस बीच केएल राहुल इंडिया ए के लिए खेल रहे हैं। वे चौथी पारी में एन जगदीशन के साथ ओपनिंग के लिए आए। जगदीशन तो 37 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन लोकेश राहुल खेलते रहे। जब राहुल 79 रन बनाकर खेल रहे थे, तभी अचानक फिजियो के साथ मैदान छोड़कर चले गए। उन्होंने 97 बॉल पर इतने रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 9 चौके लगाए। उम्मीद की जा रही थी कि वेस्टइंडीज सीरीज से पहले केएल राहुल शतक लगाकर अपने फार्म के बार में बताएंगे, लेकिन अब वे मैदान पर नहीं हैं। 

राहुल की तबियत हो गई थी थोड़ी सी खराब

वैसे तो केएल राहुल बाहर क्यों चले गए, इसको लेकर कुछ ​बताया नहीं गया है, लेकिन मीडिया में इस बात का दावा किया जा रहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है। राहुल की तबियत थोड़ी ठीक नहीं है, इसलिए वे बाहर चले गए। राहुल के बाहर जाने के बाद देवदत्त पडिक्कल मैदान पर आए, लेकिन वे दो बॉल पर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए। हालांक साई सुदर्शन जरूर खेल रहे हैं, इससे उम्मीदें बनी हुई हैं। 

अब केएल राहुल ही करेंगे भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग

केएल राहुल ही अब भारत के लिए टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। वैसे तो राहुल अक्सर पहले भी सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए हैं, लेकिन रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद राहुल ही परमानेंट ओ​पनिंग में दिखाई देंगे। भारतीय टीम अभी अगले ही महीने वेस्टइंडीज से दो टेस्ट खेलेगी, इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आएगी और टेस्ट खेलते हुए वे भी नजर आएंगे। देखना होगा कि राहुल की तबियत को लेकर क्या अपडेट आता है और वे कब तक ठीक हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें 

बीसीसीआई को इन दो खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा भरोसा, वेस्टइंडीज सीरीज में दिखाना होगा कमाल

ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे वेस्टइंडीज सीरीज, कौन बना टीम इंडिया का उपकप्तान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *