
सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा
India Vs Pakistan Asia Cup Final: एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले अभी एक और मैच बचा हुआ है। इसमें भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने होंगी। लेकिन इससे पहले ही फाइनल की दोनों टीमें तैयार हो गई हैं। यानी भारत बनाम श्रीलंका मैच के कुछ भी ज्यादा मायने नहीं हैं। इस बार एशिया कप के फाइनल में ऐसा कुछ होने जा रहा है, जो इससे पहले इस टूर्नामेंट में भी कभी दिखाई नहीं दिया था। अब 28 सितंबर को एक बार फिर से हाई प्रोफाइल मैच खेला जाएगा। हालांकि ये मैच होगा या फिर फिर से मिसमैच होगा, ये तो आने वक्त में ही पता चलेगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 के फाइनल में आमने सामने होने जा रही हैं।
भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप फाइनल में पहुंचीं
भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर 4 में पहले पाकिस्तान को पटकनी दी, इसके बाद दूसरे मैच में बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो भले ही ये टीम पहले मैच में भारत से हार गई हो, लेकिन इसके बाद उसने पहले श्रीलंका को हराया और इसके बाद बांग्लादेश को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अब 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
पहली बार एशिया कप के फाइनल में होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है। एशिया कप का पहला सीजन साल 1984 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक करीब करीब हर सीजन भारत और पाकिस्तान की टीमें इसमें खेलती रही है। दोनों टीमों ने ये खिताब भी अपने नाम किया है, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत हुई हो। अब जाकर ये सूखा भी खत्म हुआ जा रहा है। पहली बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
इससे पहले कब हुई भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत
इससे पहले की बात की जाए तो किसी मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की फाइनल में भिड़ंत साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में हुई थी। तब भारतीय टीम की कुछ गलतियों का खामियाजा उठाना पड़ा था और टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा था। इससे भी पहले साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप भी भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत हुई थी, तब भारत ने पाकिस्तान को हराने में कामयाबी हासिल की थी।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान से हुआ ब्लंडर, गली क्रिकेट में लड़के भी नहीं करेंगे ऐसी भयंकर भूल
मोहम्मद कैफ ने बुमराह को लेकर कह दी ऐसी बात, फिर जसप्रीत ने भी दिया ऐसा जवाब