
Image Source : guinnessworldrecords.com
पिछले दिनों पंजाब के अटारी बॉर्डर पर भारत के मशहूर मार्शल आर्टिस्ट विस्पी खराडी ने अपनी ताकत का लोहा मनवाते हुए एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। ‘भारत के स्टील मैन’ के नाम से मशहूर विस्पी ने सबसे भारी हरक्यूलिस पिलर्स (पुरुष) का रिकॉर्ड तोड़ा, जिसमें उन्होंने 2 विशाल पिलर्स को एक मिनट 7 सेकंड तक थामे रखा। इनमें से प्रत्येक पिलर का वजन 261 किलोग्राम (575.4 पाउंड) था।

Image Source : guinnessworldrecords.com
प्रत्येक पिलर का वजन लगभग एक ध्रुवीय भालू (पोलर बेयर) के आधे वजन के बराबर था। हजारों की भीड़ ने विस्पी का हौसला बढ़ाया, जो एक ऊंचे मंच पर खड़े होकर चेन की मदद से इन भारी-भरकम पिलर्स को थामे रहे। जब समय पूरा हुआ, तो उन्होंने पिलर्स को नीचे रखा और उनकी आंखों में गर्व की चमक साफ झलक रही थी। बता दें कि पिलर्स को रखने के लिए कई लोगों की जरूरत पड़ी थी।

Image Source : guinnessworldrecords.com
विस्पी ने अपने 2 लाख से ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ इस उपलब्धि को साझा करते हुए लिखा, ‘यह रिकॉर्ड भारत की उन ताकतों को समर्पित है जो हमारी हिफाजत करती हैं।’ उन्होंने अपने मेंटर्स शिहान और हंशी का भी शुक्रिया अदा किया, जिनके मार्गदर्शन ने उन्हें यह मुकाम हासिल करने में मदद की। यह विस्पी का 17वां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Image Source : guinnessworldrecords.com
इससे पहले, नवंबर 2024 में उन्होंने सबसे लंबे समय तक हरक्यूलिस पिलर्स थामने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें उन्होंने 166.7 किलोग्राम और 168.9 किलोग्राम वजन वाले पिलर्स को 2 मिनट 10.75 सेकंड तक थामा था।

Image Source : guinnessworldrecords.com
विस्पी की ताकत का सिलसिला यहीं नहीं रुकता। अक्टूबर 2019 में उन्होंने एक मिनट में सबसे ज्यादा लोहे की छड़ें गले से मोड़ने का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें उन्होंने 21 छड़ें मोड़ीं। यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। इसके अलावा, 4 अक्टूबर 2022 को उन्होंने एक ही दिन में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए: बेड ऑफ नेल्स पर सबसे भारी कंक्रीट ब्लॉक तोड़ने का रिकॉर्ड (528 किलोग्राम) और एक मिनट में कोहनी से सबसे ज्यादा कंक्रीट ब्लॉक तोड़ने का रिकॉर्ड (64 ब्लॉक)।

Image Source : guinnessworldrecords.com
विस्पी खराडी की ताकत और जज्बे की कोई हद नहीं। हर बार वह दुनिया को हैरान करते हैं और नए कीर्तिमान स्थापित करते हैं। अब सवाल यह है कि ‘भारत का स्टील मैन’ अगली बार कौन सा हैरतअंगेज कारनामा करेगा? उनकी मेहनत, हिम्मत और देशभक्ति हर किसी के लिए प्रेरणा है। अब पूरे देश को उनके अगले रिकॉर्ड का इंतजार है।