Qualcomm ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर, रॉकेट की स्पीड में होंगे सारे काम


Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 mobile processor- India TV Hindi
Image Source : QUALCOMM
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट जेन 5 मोबाइल प्रोसेसर

Qualcomm ने दुनिया का सबसे तेज मोबाइल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Gen 5 लॉन्च किया है। यह प्रोसेसर पिछले साल आए Snapdragon 8 Elite को रिप्लेस करेगा। इस प्रोसेसर में एडवांस AI फीचर्स दिए गए हैं, जो रॉकेट की स्पीड में कई काम कर सकता है। अगले साल लॉन्च होने वाले फोन OnePlus 15, Samsung Galaxy S26 सीरीज, iQOO 15 में यह प्रोसेसर दिया जा सकता है।

APV Codec वाला दुनिया का पहला मोबाइल चिप

क्वालकॉम के इस फास्ट प्रोसेसर की खास बात यह है कि इसमें तीसरी जेनरेशन के Oryon कोर दिया गया है। साथ ही, यह एडवांस प्रोफेशनल वीडियो (APV) codec के साथ आने वाला दुनिया का पहला मोबाइल प्लेटफॉर्म है। कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर को आने वाले कुछ दिनों में उपलब्ध कराया जाएगा। इसे अपकमिंग फ्लैगशिप एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए डिजाइन किया गया है।

Xiaomi, Poco जैसे ब्रांड्स ने इस नई जेनरेशन के प्रोसेसर के साथ अपने फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। Xiaomi 17 सीरीज और Poco F9 सीरीज में इस प्रोसेसर के इस्तेमाल की उम्मीद है। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर SM8850-AC मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है, जो 3nm (नैनोमीटर) टेक्नोलॉजी पर बिल्ड है। इसमें TSMC 3nm फेब्रिकेशन प्रोसेस (N3P) इस्तेमाल होता है। यह प्रोसेसर 8 कोर के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 4.65GHz तक है। 

23% होगा तेज

कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा सबसे तेज प्रोसेसर सिंगल कोर में Qualcomm Snapdragon 8 Elite के मुकाबले 20% तेज और मल्टी कोर में 17% तक तेज काम करेगा। यही नहीं, वेब ब्राउजिंग की स्पीड भी 32% तक बढ़ जाती है। पिछले साल लॉन्च हुए प्रोसेसर के मुकाबले इसकी परफॉर्मेंस 23% तक सुधरेगी। पावर एफिशिएंसी की बात करें तो यह Snapdragon 8 Elite के मुकाबले 20% तक बेहतर होगा।

कंपनी ने दावा किया है कि इस लेटेस्ट प्रोसेसर में LPDDR5x RAM और UFS 4.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यही नहीं, इसमें Adreno GPU और Hexagon NPU का सपोर्ट मिलेगा। यह Qualcomm के AI इंजन को भी सपोर्ट करता है। इसमें अनरियल इंजन 5 का पूरा सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इसमें टाइल मेमोरी हीप और मेश शेडिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

AI फीचर्स होगा इंप्रूव

चिप बनाने वाली कंपनी का कहना है कि इस प्रोसेसर में पिछली जेनरेशन के मुकाबले AI की परफॉर्मेंस 37% तक इंप्रूव होगी। आसान भाषा में कहा जाए तो एआई टूल के जरिए इमेज या वीडियो को यह प्रोसेसर तेजी से जेनरेट कर देगा, जिससे समय की बचत होगी और काम की दक्षता बढ़ेगी। इंटरनेट कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें FastConnect 7900 सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा, जो पाव सेविंग के लेकर गेम लेटेंसी को भी कम करने का काम करेगा।

320MP कैमरा का सपोर्ट

कैमरा की परफॉर्मेंस भी यह प्रोसेसर इंप्रूव करेगा। यह 120fps पर 4K और 60fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर को सपोर्ट करेगा। साथ ही, इसमें 320MP कैमरा का भी सपोर्ट मिलेगा यानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाले फोन में हाई रेजलूशन और बड़े सेंसर वाला कैमरा यूज कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें –

BSNL ने लॉन्च किया 72 दिन वाला धांसू प्लान, फ्री में मिलेंगे कई बेनिफिट्स





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *