
Donald Trump Signs Executive Order On TikTok Deal
America China TikTok Deal: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर किए, जिससे टिकटॉक से जुड़ी अहम डील हो गई है। एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर हस्ताक्षर के बाद टिकटॉक अब अमेरिकी स्वामित्व और नियंत्रण के अंतर्गत आ जाएगा। ट्रंप ने बताया कि 20 सितंबर को उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बातचीत हुई थी और उस चर्चा में टिकटॉक डील मुख्य एजेंडा रहा था। ट्रंप ने कहा, ‘मेरी शी जिनपिंग से अच्छी बातचीत हुई। मैं उनका सम्मान करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वो भी मुझे सम्मान देते हैं। हमने टिकटॉक पर बात की और उन्होंने हमें आगे बढ़ने की अनुमति दी”
ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप ने साफ किया कि अब टिकटॉक अमेरिकी निवेशकों और कंपनियों के हाथों में होगा, जिससे सुरक्षा और डेटा गोपनीयता को लेकर चिंताएं दूर होंगी। उन्होंने कहा, ‘यह एप अब बेहतरीन अमेरिकी कंपनियों और निवेशकों की ओर से चलाया जाएगा। युवा चाहते थे कि यह डील पूरी हो और हमने इसे संभव किया।’ ट्रंप ने बताया कि ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन और उनकी कंपनी टिकटॉक की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा, ‘ओरेकल और अमेरिकी निवेशक इस एप को संचालित करेंगे, वो अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।’
दोबारा संचालित होगा एल्गोरिदम
ट्रंप के आदेश में कहा गया है कि टिकटॉक का रिकमेन्डेशन एल्गोरिदम अब अमेरिकी सुरक्षा भागीदारों की निगरानी में दोबारा संचालित होगा। ट्रंप ने घोषणा कहा कि डील में माइकल डेल (डेल टेक्नोलॉजीज), रूपर्ट मर्डोक (फॉक्स न्यूज और न्यूज कॉर्प) समेत 4-5 विश्वस्तरीय निवेशक शामिल होंगे। ओरेकल और सिल्वर लेक मिलकर लगभग 50 फीसदी हिस्सेदारी लेंगे, जबकि बाइटडांस के मौजूदा शेयरधारक (जैसे Susquehanna, General Atlantic, KKR) करीब 30 प्रतिशत शेयर रखेंगे।
क्या बोले उपराष्ट्रपति जेडी वेंस?
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि डील से यह सुनिश्चित किया गया है कि एप अमेरिका में चलता रहे और अमेरिकी उपयोगकर्ताओं का डेटा सुरक्षित रहे। उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘चीनी पक्ष से थोड़ी प्रतिरोध जरूर थी, लेकिन हमारा मकसद साफ था, टिकटॉक को जारी रखना और अमेरिकी नागरिकों की डेटा प्राइवेसी की रक्षा करना।’
रिपब्लिकन सांसदों ने क्या कहा?
रिपब्लिकन सांसदों ने मांग की है कि डील की अधिक जानकारी सार्वजनिक की जाए ताकि यह तय हो सके कि चीन का प्रभाव पूरी तरह खत्म हुआ है या नहीं। सांसद ब्रेट गुथरी ने कहा, ‘हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि यह समझौता अमेरिकी उपयोगकर्ताओं को चीन से जुड़े किसी भी निगरानी या प्रभाव से बचाए।’
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप से मिले शहबाज शरीफ और असीम मुनीर, जानें अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई कौन सी डील
मस्जिद को भेजे गए पार्सल में था सूअर का मांस? सिंगापुर के गृह मंत्री ने कहा, ‘यह आग से खेलने जैसा’
