डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को दिया सबसे बड़ा झटका, कहा- ‘नेतन्याहू को नहीं करने दूंगा ये काम, बहुत हो गया…’


donald trump benjamin netanyahu west bank gaza- India TV Hindi
Image Source : AP
ट्रंप ने नेतन्याहू को दिया झटका।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल को अब तक का सबसे बड़ा झटका दे दिया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह इजरायल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की इजाजत नहीं देंगे। गुरुवार को ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा है कि अब रुकने का समय आ गया है।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को ओवल ऑफिस में कुछ कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर कर रहे थे। इस दौरान ट्रंप ने साफ तौर पर इजरायल का जिक्र करते हुए कहा कि वह इजरायल को वेस्ट बैंक पर कब्जा करने की इजाजत नहीं देंगे। ट्रंप ने कहा कि “बहुत हो चुका, अब रुकने का समय आ गया है।”

ट्रंप का रुख क्यों बदला?

डोनाल्ड ट्रंप बीते लंबे समय से इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपने संबंधों को घनिष्ठ बताते हैं और उसका बखान करते हुए दिखते हैं। हालांकि, अब ट्रंप को अरब देशों के नेताओं के दबाव का सामना करना पड़ रहा है। अरब नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इजरायली सेना द्वारा और अधिक क्षेत्र पर कब्जा करने की कार्रवाई पर चिंता जताई है। इसके अलावा कनाडा, फ्रांस, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों द्वारा फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने के बाद अमेरिका और इजरायल अलग-थलग पड़ गए हैं।

इजरायल ने हाल ही में उठाया था बड़ा कदम

गाजा में इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है। हालांकि, इसके विपरित वेस्ट बैंक पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण का शासन है और यहां पर जंग जैसी स्थिति नहीं है। इस बीच इजरायल ने हाल ही में वेस्ट बैंक में एक विवादास्पद बस्ती परियोजना को मंजूरी दे दी है। जो इस क्षेत्र को व्यावहारिक रूप से दो हिस्सों में विभाजित करेगी।

जानें वेस्ट बैंक के बारे में

दरअसल, वेस्ट बैंक में 30 लाख के करीब फिलिस्तीनी रहते हैं। यहां शासन तो पश्चिम देशों से समर्थित फिलिस्तीनी प्राधिकरण का है लेकिन इस क्षेत्र पर हमेशा इजरायली सेना का पहरा रहता है। आपको बता दें कि इजराइल ने 1967 के युद्ध में वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था। फिलस्तीनी चाहते हैं कि यह उनके भावी राष्ट्र का मुख्य हिस्सा बने। इजरायल पहले ही इस क्षेत्र में 100 से अधिक बस्तियां बसा चुका है, जिनमें लगभग पांच लाख लोग रह रहे हैं। (इनपुट: PTI)

ये भी पढे़ं- गाजा से आउट होगा हमास? फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा- ‘अपने हथियार सरेंडर करो’

फ्रांस ने फिलिस्तीन को राष्ट्र के तौर पर मान्यता दी, UN बोला- ‘दो-राष्ट्र समाधान ही एकमात्र रास्ता’

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *