डोनाल्ड ट्रंप से मिले शहबाज शरीफ और असीम मुनीर, जानें अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुई कौन सी डील


Shehbaz Sharif, Shehbaz Sharif Donald Trump meeting- India TV Hindi
Image Source : X.COM/MUDDASSERAWAN
शहबाज शरीफ, डोनाल्ड ट्रंप और असीम मुनीर।

वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह शहबाज शरीफ का व्हाइट हाउस का यह पहला दौरा था। शरीफ इस वक्त न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी कि UNGA के 80वें सत्र में हिस्सा लेने आए हैं और शुक्रवार को दुनिया को संबोधित करेंगे। इस मुलाकात में फील्ड मार्शल असीम मुनीर भी उनके साथ थे, जिन्हें इस साल की शुरुआत में ट्रंप ने व्हाइट हाउस में लंच के लिए आमंत्रित किया था। इस मुलाकात में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी मौजूद थे। 2019 में इमरान खान के दौरे के बाद यह पहला मौका था जब किसी पाकिस्तानी पीएम ने व्हाइट हाउस का दौरा किया हो।

ट्रंप ने शरीफ और मुनीर को कराया लंबा इंतजार

शहबाज शरीफ न्यूयॉर्क से वाशिंगटन एक संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे थे। शहबाज शरीफ की व्हाइट हाउस में एंट्री दोपहर बाद 4:52 बजे हुई, जहां वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान ट्रंप कई एग्जीक्यूटिव ऑर्डर्स पर दस्तखत कर रहे थे और पत्रकारों से बात कर रहे थे। शहबाज और मुनीर के व्हाइट हाउस पहुंचने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘हमारे पास शानदार लीडर आ रहे हैं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल बहुत ही बेहतरीन शख्स हैं और प्रधानमंत्री भी। वे दोनों आ रहे हैं और शायद अभी यहां पहुंच भी चुके हों। मुझे नहीं पता क्योंकि हमें थोड़ी देर हो गई है। हो सकता है वे ओवल ऑफिस में ही हों।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाकई में उस समय शरीफ और मुनीर बगल के कमरे में मौजूद थे लेकिन फिर भी ट्रंप ने उन्हें लंबा इंतजार कराया।

मंगलवार को भी हुई थी ट्रंप और शरीफ की मुलाकात

शहबाज शरीफ की गाड़ियों का काफिला शाम 6:18 बजे व्हाइट हाउस से रवाना हुआ। इससे पहले मंगलवार को न्यूयॉर्क में UNGA सत्र के मौके पर शरीफ ने ट्रंप से मुलाकात की थी, जब ट्रंप ने अरब देशों और अन्य नेताओं, जैसे मिस्र, इंडोनेशिया, कतर, सऊदी अरब और तुर्की के नेताओं के साथ एक बहुपक्षीय बैठक की थी। ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के तनाव को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने UNGA में विश्व नेताओं को संबोधित करते हुए भी यह दावा दोहराया। पाकिस्तान ने ट्रंप को 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया है, ताकि ‘हाल के भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान उनकी निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण नेतृत्व’ को सम्मान मिले।

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच हुई बिजनेस डील

पाकिस्तान और अमेरिका के बीच एक व्यापार समझौता भी हुआ है, जिसमें पाकिस्तानी आयात पर 19 फीसदी टैरिफ लगेगा और अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडार को विकसित करने में मदद करेगा। 2024 में दोनों देशों के बीच कुल व्यापार 10.1 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 की तुलना में 6.3 प्रतिशत ज्यादा है। 2024 में अमेरिका का पाकिस्तान के साथ माल का कुल व्यापार 7.2 बिलियन डॉलर रहा। इसमें अमेरिका से पाकिस्तान को निर्यात 2.1 बिलियन डॉलर था, जो 2023 से 3.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, पाकिस्तान से अमेरिका को आयात 5.1 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 से 4.8 प्रतिशत ज्यादा है। 2024 में अमेरिका का पाकिस्तान के साथ व्यापार घाटा 3 बिलियन डॉलर रहा, जो 2023 से 5.9 फीसदी ज्यादा है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *