
बुजुर्ग की हत्या
ग्वालियर में प्रेमी और प्रेमिका के बीच चल रहे विवाद को शांत कराने पहुंचे बुजुर्ग की प्रेमी ने गला दबा कर हत्या कर दी। घटना माधोगंज थाना क्षेत्र की गुड़ा पहाड़ी की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। इसके साथ ही आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला?
ग्वालियर शहर के माधोगंज थाना क्षेत्र के गुड़ा पहाड़ी पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाला व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ रहता है। पति जब गार्ड की नौकरी के लिए के लिए चला जाता तो पत्नी अपने प्रेमी दिलीप को घर बुला लेती थी। यह सिलसिला कई दिनों से चल रहा था। घटना वाले दिन भी ऐसा ही हुआ। पति नौकरी पर चला गया तो पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुला लिया, लेकिन कुछ देर बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका में विवाद शुरू हो गया।
सुलह कराने गए बुजुर्ग की हत्या
विवाद सुनकर पास में ही रह रहे बुजुर्ग संतोष कुशवाहा मौके पर पहुंचे और दोनों को समझाने लगे। बुजुर्ग ने विवाद शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन तभी आक्रोशित प्रेमी ने बुजुर्ग संतोष कुशवाहा का गला पकड़ लिया और उसके के बाद गला दबा कर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी दिलीप जाटव मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर माधोगंज थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक संतोष के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। आरोपी को तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(ग्वालियर से भूपेन्द्र भदौरिया की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
CM मोहन यादव का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, सोयाबीन पर मिलेगा भावांतर योजना का लाभ
इंदौर में दशहरे पर ‘शूर्पणखा दहन’, पुतले पर सोनम की तस्वीर, राजा रघुवंशी का परिवार होगा शामिल