
वैभव सूर्यवंशी
भारत की युवा टीम ने एक बार फिर से कमाल का प्रदर्शन किया है। युवा टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को बुरी तरह से हरा दिया है। लगातार तीन वनडे मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है और ऑस्ट्रेलियाई का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। अभी इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच और खेले जाने हैं। तीसरा मैच तो भारत ने तब जीता, जब वैभव सूर्यवंशी और कप्तान आयुष काफी सस्ते में आउट हो गए थे।
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे का नहीं चला बल्ला
भारत की अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 280 रन बनाने का काम किया। ये एक अच्छा स्कोर था। हालांकि सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी 20 बॉल पर 16 रन बनाकर चलते बने। उन्होंने अपनी पारी में दो छक्के लगाए। कप्तान और दूसरी सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे चार बॉल पर चार रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद भारतीय युवा बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला। वेदांत त्रिवेदी ने 92 बॉल पर 86 रनों की अहम पारी खेली, वहीं राहुल कुमार ने 84 बॉल पर 62 रन बनाए। खिलान पटेल ने आखिरी में आकर 11 बॉल पर 20 रनों की पारी खेली। इस तरह से टीम ने कुल मिलाकर 280 रन बना लिए।
पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम
इसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 युवा टीम 28.3 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और 113 रन पर आउट हो गई। टीम का कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ भी नहीं छू पाया। भारत ने बड़ी आसानी से 167 रन से इस मैच को जीत लिया। भारत के लिए खिलान पटेल ने 7.3 ओवर में केवल 26 रन देकर चार विकेट लिए। उद्धव मोहन ने 5 ओवर में 26 रन खर्च कर तीन विकेट अपने नाम किए। कनिष्क चौहान ने छह ओवर में 18 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। सीरीज के सभी तीन मैच भारत ने अपने नाम कर लिए हैं।
सभी तीन मैच भारत की युवा टीम ने जीता
भारत की युवा टीम ने सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की थी। इसके बाद दूसरा मुकाबला भारत ने 51 रन से जीता और आखिरी मैच अब 167 रन से जीत लिया। अब टेस्ट के दो और मैच बाकी हैं, जो 30 सितंबर और सात अक्टूबर से खेले जाएंगे। इसमें भी भारत के युवा प्लेयर्स पर नजर रहने वाली है।
यह भी पढ़ें
भारत की टीम ने रच दिया इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा करिश्मा, दो बल्लेबाजों ने लगाया शतक