
UNGA में संबोधन देते इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू।
संयुक्त राष्ट्र: इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा और हमास को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गाज़ा में हमास के खिलाफ इज़रायल को “यह काम खत्म करना होगा।”…उनके इस बयान का मतलब गाजा में हमास के पूर्ण खात्मे को लेकर है।
नेतन्याहू ने यह बयान उस समय दिया जब अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनके प्रति समर्थन कम होता जा रहा है और उन पर गाज़ा में विनाशकारी युद्ध समाप्त न करने के लिए तीखी आलोचना हो रही है। यूएनजीए में जैसे ही नेतन्याहू का भाषण शुरू होने वाला था, तभी कई देशों के प्रतिनिधि सामूहिक रूप से महासभा कक्ष से बाहर चले गए। नेतन्याहू के भाषण के दौरान कक्ष में असमझी चीख-पुकार गूंजती रही। हालांकि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने हमास के खिलाफ नेतन्याहू के अभियान का समर्थन किया है। (एपी)