
गगनदीप सिंह की गई थी जान, पत्नी हो गई थी घायल
दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को बीएमडब्ल्यू दुर्घटना मामले में आरोपी गगनप्रीत मक्कड़ को जमानत दे दी, जिसमें वित्त मंत्रालय के एक सीनियर कर्मचारी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी।
गगनदीप कौर मक्कड़ को किया गया था गिरफ्तार
इस महीने की शुरुआत में, 38 वर्षीय गगनदीप कौर मक्कड़ को पुलिस ने उस कार के चालक होने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसने दिल्ली के धौला कुआं में नवजोत सिंह (52) और उनकी पत्नी को टक्कर मार दी थी।
BMW ने बाइक सवार को मारी थी टक्कर
वित्त मंत्रालय के मामलों के विभाग में उप सचिव रहे नवजोत सिंह की मौत बंगला साहिब गुरुद्वारा से घर लौटते समय एक बीएमडब्ल्यू कार द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के कारण हो गई थी।
पत्नी को भी आईं थी गंभीर चोटें
दुर्घटना के दौरान नवजोत सिंह अपनी पत्नी के साथ थे। पत्नी को भी दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं थी। मक्कड़ और उनके परिवार ने पीड़ितों को दुर्घटनास्थल से 19 किलोमीटर दूर एक अस्पताल पहुंचाया था।
19 किलोमीटर दूर जाकर अस्पताल में कराया था भर्ती
जांच के दौरान, पुलिस ने अपनी जांच इस बात पर केंद्रित की कि आरोपियों ने पीड़ितों को दुर्घटना स्थल से दूर स्थित अस्पताल में क्यों भर्ती कराया, जबकि आसपास की सुविधाओं को नजरअंदाज कर दिया गया, जहां गगनदीप सिंह और उनके परिवार को तत्काल आघात देखभाल प्रदान की जा सकती थी।