उत्तर प्रदेश: पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख का इनामी हिस्ट्रीशीटर ढेर, दो पुलिसकर्मी भी घायल


Encountetr- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
एनकाउंटर के बाद सबूत जुटाते पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद एक हिस्ट्रीसीटर की मौत हो गई। मारे गए बदमाश पर एक लाख रुपये का इनाम था। वह गोरखपुर में हत्या और गौकशी के कई मामलों में आरोपी था। सरकार ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को रामपुर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद एक लाख रुपये के इनामी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में अपराधी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जुबैर के साथ एक और व्यक्ति बाइक पर था, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश ज़ुबैर उर्फ कालिया गोरखपुर जिले में एक हत्या और कथित गोहत्या के मामले में वांछित था। शुक्रवार को पुलिस ने उसे रामपुर के गंज थाना क्षेत्र में चाकू चौक से मंडी जाते समय रोका। इस मुठभेड़ में ज़ुबैर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रामपुर जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। बयान में कहा गया है कि इस घटना में सब-इंस्पेक्टर राहुल जादौन और कांस्टेबल संदीप कुमार भी घायल हुए हैं।

चाकू चौक के पास हुई मुठभेड़

पुलिस और जुबैर के बीच मुठभेड़ थाना गंज क्षेत्र के चाकू चौक से मंडी जाने वाले रास्ते पर हुई। हत्या और गौकशी के गंभीर अपराधों में वांछित जुबैर पर ₹1 लाख का इनाम घोषित था। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुबैर को गोली लगी और उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुठभेड़ में थाना गंज के उपनिरीक्षक राहुल जादौन और सिपाही संदीप कुमार भी घायल हुए हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि इलाके में शांति और कानून व्यवस्था सामान्य है।

जुबैर का आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार जुबैर उर्फ कालिया पर हत्या, गौकशी, पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट और धोखाधड़ी समेत कई संगीन धाराओं में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उसका आपराधिक सफर रामपुर से गोरखपुर और बलरामपुर तक फैला हुआ था। जुबैर हिस्ट्रीशीटर नंबर 70B के रूप में दर्ज था और लंबे समय से पुलिस की सूची में वांछित चल रहा था।

कार्रवाई और आगे की जांच

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जुबैर पर दर्ज मामलों की तफ्तीश तेज की जाएगी और उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-

‘उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो, कोई बच न सके’, CM योगी का सख्त निर्देश

दिवाली में फ्री सिलेंडर, बच्चों को मिलेगी स्कॉलरशिप, योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में 22 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *