दक्षिण बंगाल: बीएसएफ ने 1.29 करोड़ का सोना पकड़ा, तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम


Gold Biscuit- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
तस्कर के पास से बरामद सोने के बिस्कुट

पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना में बीएसएफ ने 1.29 करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है। यह सोना भारत से तस्करी करके भारत में लाया जा रहा था। बंगाल के दक्षिणी हिस्से पर बांग्लादेश से लगने वाली सीमा पर बीएसएफ ने तस्करी की यह कोशिश नाकाम की है। बीएसएफ अधिकारियों ने 1.29 करोड़ रुपये के सोने के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। सीमा चौकी तराली-1 पर बीएसएफ को सूचना मिली थी कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर एक तस्कर सोने की तस्कीर कर रहा है। 

बीएसएफ कर्मियों ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को 20 सोने के बिस्कुट ले जाते हुए पकड़ा, जिनका कुल वजन 1,116.27 ग्राम था। जब्त किए गए सोने की अनुमानित कीमत लगभग 1.29 करोड़ रुपये है।

10 पैकेट में छिपा रखे थे बिस्कुट

बीएसएफ ने 26 सितंबर की सुबह तस्कर को पकड़ा है। तराली-1 सीमा चौकी के हकीमपुर चेक पोस्ट पर तस्करी की संभावित कोशिश की सूचना मिलने के बाद, बीएसएफ ने सभी संवेदनशील मार्गों और स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी। सुबह करीब 9 बजे, हकीमपुर बाजार से स्वरूपदाह की ओर जा रही एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। वाहन की गहन तलाशी लेने पर उसमें छिपे 10 छोटे पैकेट बरामद हुए, जिनमें 20 सोने के बिस्कुट थे। तस्कर को तुरंत हिरासत में लिया गया और आगे की पूछताछ के लिए हकीमपुर सीमा चौकी ले जाया गया।

तस्करों का नेटवर्क पता करने की कोशिश

प्रारंभिक पूछताछ में तस्कर ने सीमा पार से सोना लाने की बात कबूल की। ​​इस तस्करी में शामिल व्यापक नेटवर्क का पता लगाने के लिए वर्तमान में विस्तृत जांच चल रही है। गिरफ्तार तस्कर और जब्त सोने को कानूनी कार्रवाई के लिए उपयुक्त अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। बीएसएफ की तरफ से आग्रह किया गया है कि अगर किसी भी स्थानीय व्यक्ति को सोने की तस्करी के बारे में पता चलता है या कोई संदिग्ध गतिविधि देखते हैं तो बीएसएफ की सीमा साथी हेल्पलाइन 14419 या 9903472227 पर व्हाट्सएप/वॉयस मैसेज के जरिए सूचना दे सकते हैं। बीएसएफ की मदद करने वाले व्यक्ति को उचित पुरस्कार दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें-

तेलंगाना-महाराष्ट्र में भारी बारिश से तबाही, ओडिशा, केरल और आंध्र प्रदेश में भी IMD का अलर्ट

‘बिना सुनवाई, बिना किसी कारण के अपराधी जैसा बर्ताव’, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर पत्नी गीतांजलि का रिएक्शन

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *