
स्मार्ट टीवी पर ऑफर
Amazon पर चल रहे फेस्टिवल सेल में स्मार्ट टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर दमदार ऑफर दिया जा रहा है। इस सेल में टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। GST की दरें कम होने की वजह से इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीद पर और भी ज्यादा फायदा मिल रहा है। 1.20 लाख रुपये का 4K LED Smart TV इस सेल में 40,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। साथ ही, इस स्मार्ट टीवी की खरीद पर बैंक ऑफर्स का भी लाभ लिया जा सकता है।
TCL 4K UHD Smart TV QD Mini LED
TCL की नई क्वांटम टेक्नोलॉजी वाले LED स्मार्ट टीवी को इस सेल में 63% तक ससता खरीदा जा सकता है। इसके अलावा स्मार्ट टीवी की खरीद पर 4,000 रुपये तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। इस 55 इंच की स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 1,19,990 रुपये है। अमेजन पर चल रही सेल में इसे 43,990 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह टीवी 39,990 रुपये में मिलेगा।
TCL Smart TV घर को बनाएगा थिएटर
इस 55 इंच के स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहद पतले बेजल दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी के डिस्प्ले का रेजलूशन 3840 x 2160 पिक्सल है। यही नहीं, इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिसकी वजह से बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा।
TCL के इस स्मार्ट टीवी में कनेक्टिविटी के लिए 3 HDMI पोर्ट, 1 USB पोर्ट, 1 LAN, 1 एंटिना, 1 सैटेलाइट इनपुट और 1 डिजिटल ऑडियो आउटपुट दिया गया है। इसमें 40W का स्पीकर लगा है, जिसकी वजह से बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिलेगी। यही नहीं, इसमें डॉल्वी एटमस और Dts वर्चुअल X जैसे एडवांस फीचर्स भी दिए गए हैं।
55 इंच के इस स्मार्ट टीवी में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में Netflix, Amazon Prime Video, JioHotstar जैसे प्री-इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स मिलेंगे। साथ ही, इसमें Amazon Alexa बिल्ट-इन फीचर मिलेगा। यह Google Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
यह भी पढ़ें –
IRCTC नहीं यहां से ऑनलाइन बुक होगी पूरी ट्रेन या कोच, जानें तरीका