Bigg Boss 19: नेहल ने तान्या को किया एक्सपोज, बसीर-जीशान का दिखाया असली रूप, बोलीं- ‘100 मुखौटे पहनकर…’


Bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ JIOHOTSTARREALITY’S PROFILE
बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 का ये ‘वीकेंड का वार’ भी काफी धमाकेदार होने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान तो कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते नजर आने ही वाले हैं साथ ही बिग बॉस 7 की विनर और आवेज दरबार की भाभी गौहर खान भी मंच पर दिखाई देंगी, जिनके निशाने पर अमाल मलिक होंगे। दूसरी तरफ सीक्रेट रूम से फिर मुख्य घर में आ चुकीं नेहल चुड़ासामा भी घरवालों के चेहरे से मुखौटे उतारती नजर आने वाली हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें नेहल, तान्या मित्तल, जीशान कादरी और बसीर अली को निशाने पर लेती दिखाई देंगी।

तान्या ने पहन रखे हैं 100 मुखौटे- नेहल

प्रोमो की शुरुआत सुपरस्टार सलमान खान से होती है, जो नेहल से कहते हैं- ‘आज आप तीन चेहरों से नकाब उतारेंगी, जिनका असली चेहरा आपने सीक्रेट रूम में देख लिया था।’ इस पर नेहल सबसे पहले तान्या मित्तल का नाम लेती हैं। नेहल कहती हैं- ‘मेरा सबसे पहला नाम तान्या मित्तल हैं, एक नहीं, दो नहीं 100 मुखौटे पहन कर घूम रही हैं।’इसके बाद वह तान्या के चेहरे पर पानी उड़ेल देती हैं। 

जीशान-बसीर पर भी साधा निशाना

तान्या के बाद नेहल, जीशान कादरी को निशाने पर लेते हुए कहती हैं- ‘ये अपने ही लोगों पर बहुत सारे निगेटिव कमेंट करते हैं।’ इसके बाद नेहल, बसीर अली को निशाने पर लेती हैं और कहती हैं- ‘इनका इमोशनल मेच्योरिटी जीरो है।’ सलमान खान इस पर नेहल से कहते हैं- ‘आपने इतना जो टाइम इनके ऊपर बर्बाद किया है, अपने ऊपर लगातीं तो कहां से कहां पहुंच जातीं।’

गौहर खान ने अमाल मलिक को लगाई फटकार

दूसरी तरफ शो में गौहर खान भी एंट्री करती नजर आएंगी, जो होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज पर रहकर आवेज दरबार को उनके कमजोर गेम के लिए फटकार लगाती हैं और साथ ही अमाल मलिक को निशाने पर लेती हैं। गौहर, आवेज से कहती हैं- ‘आपको यहां क्या हो रहा है आवेज? अगर अपनी लड़ाई आप नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप उन मुद्दों पर बिलकुल चुप हैं, जिन पर आपको बोलना चाहिए। अगर आप खो जाएंगे तो इस शो में आपके लिए कोई चांस नहीं है।’ इसके बाद गौहर, अमाल पर निशाना साधते हुए कहती हैं- ‘अमाल, आपका कैरेक्टर बहुत ज्यादा दोगला आ रहा है, आप किसी के नहीं हैं।’

ये भी पढ़ेंः

Rise And Fall: अशनीर ग्रोवर के शो में कीकू शारदा के निकले आंसू, ‘बदतमीजी’ से दुखा दिल, फूट-फूटकर रोए कॉमेडियन

Rise And Fall: युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ पर लट्टू हुए पवन सिंह, खुलेआम किया फ्लर्ट, बोले- ‘कुछ भी हो जाए…’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *