
सलमान अली आगा
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मैच के लिए भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी टीम के कप्तान सलमान अली आगा हैं। बड़े मैच से पहले ही दोनों देशों की तरफ से बयानबाजी हो रही है। जारी एशिया कप में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की। इन दोनों मैचों में कुछ अति उत्साही जश्न और उसके बाद खिलाड़ियों के बीच मौखिक नोक-झोंक सामने आई। पहले मैच में दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ भी नहीं मिलाए थे। अब इस पर पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का बयान सामने आया है।
संबंध खराब थे तब भी मिलाते थे हाथ: सलमान अली आगा
पासलमान अली आगा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार है। अगर हम तेज गेंदबाजों को खुद को अभिव्यक्त करने से रोकेंगे तो बचेगा ही क्या? मैं किसी को नहीं रोकूंगा जब तक कि वह अनादरपूर्ण नहीं हो। आगा हालांकि पिछले मैचों में पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाने से भारतीय खिलाड़ियों के परहेज करने के वाकये को भूले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मैंने 2007 में अंडर-16 क्रिकेट खेलना शुरू किया था। मैंने कभी किसी टीम को हाथ मिलाने से परहेज करते हुए नहीं देखा है। जब भारत और पाकिस्तान के संबंध खराब थे तब भी हम हाथ मिलाते थे।
भारत से मिले दोनों मैचों में हार की वजह भी बताई
सलमान अली आगा ने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में दबाव होता ही है। पिछले दो मैचों में हम इसलिए हारे क्योंकि हमने ज्यादा गलतियां कीं। फाइनल में दोनों टीमों पर एक जैसा दबाव होगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज के मुकाबले में 7 विकेट और सुपर-4 के मैच में 6 विकेट से पटखनी दी थी।
सलमान अली आगा का प्रदर्शन नहीं रहा अच्छा
जारी एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा का भी प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि मेरा स्ट्राइक रेट उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। यह कोई जरूरी नहीं कि 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की जाए। परिस्थितियों की जरूरत के मुताबिक खेलना जरूरी है।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
IND vs PAK: Asia Cup 2025 के फाइनल में कैसा रहेगा दुबई की पिच और मौसम का मिजाज; जानें यहां
अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का बड़ा मौका, तोड़ेंगे विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड