
एक्टर विजय की रैली में भगदड़
तमिलनाडु के करूर ज़िले में टीवीके प्रमुख और एक्टर विजय की रैली में भगदड़ में बच्चों समेत अबतक 31 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इस भगदड़ की वजह ये बताई जा रही है कि अभिनेता सह राजनेता विजय के समर्थक कम से कम छह घंटे से उनका इंतज़ार कर रहे थे और वे अपनी रैली स्थल पर देर से पहुंचे। उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। कहा जा रहा है कि करूर TVK रैली भगदड़ में 6 बच्चे, 16 महिलाएं और 9 पुरूषों की मौत की पुष्टि हो गयी है। हालांकि मौत की संख्या बढञ सकती है।
भगदड़ के पीछे की वजह आई सामने
जानकारी के मुताबिक जब भगदड़ मची तो कुछ लोग उस जगह बेहोश हो गए जहां बड़ी संख्या में लोग आगे बढ़ रहे थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कार्यक्रम स्थल पर “कम से कम 30,000 लोग जमा हुए थे”, जहां विजय को नमक्कल में अपनी पिछली रैली के बाद भाषण देना था। हालांकि, उनके पहुंचने में छह घंटे से ज़्यादा की देरी हुई, तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी। उसके बाद का मंजर भयावह था। लोगों की मौत से चीख पुकार मची है।
देखें वीडियो
विवादों में रही हैं विजय की रैलियां
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब विजय की रैलियां विवादों में रही हैं और जांच के घेरे में आई हैं। इस महीने की शुरुआत में त्रिची में हुई उनकी पहली रैली में भारी भीड़ उमड़ी थी और उनके काफिले को हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक ले गई थी, जिससे 20 मिनट का सफ़र छह घंटे के ट्रैफ़िक जाम में बदल गया था और जिससे पूरा शहर थम सा गया था।
इसके बाद सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, पुलिस ने टीवीके की रैलियों के लिए 23 शर्तें लगाई थीं, जिनमें काफिले में शामिल होने, सार्वजनिक स्वागत समारोहों पर प्रतिबंध, और गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए कार्यक्रमों को ऑनलाइन देखने की सलाह शामिल थी।
अदालतों ने भी जन सुरक्षा और अभिनेता-राजनेता की ज़िम्मेदारी पर कड़ी टिप्पणियां की थीं, जबकि टीवीके ने पार्टी के ख़िलाफ़ पक्षपात का आरोप लगाया था। विजय की बार-बार अपील के बावजूद, इनमें से ज़्यादातर शर्तों का उनके समर्थकों ने खुलेआम उल्लंघन किया। कई लोग बच्चों और शिशुओं को लेकर आए थे।