दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर, ESIC अस्पताल में रात 8 बजे तक चलेगी OPD, जानें नया टाइम टेबल


esic hospital- India TV Hindi
Image Source : X/@ESICRHN
प्रतीकात्मक तस्वीर

फरीदाबाद ईएसआईसी अस्पताल प्रबंधन ने दूर से आने वाले मरीजों के लिए राहत भरा फैसला लिया है। अब यहां की ओपीडी रात आठ बजे तक खुली रहेगी। नया आदेश एक अक्टूबर से लागू होगा। इसके तहत अस्पताल की ओपीडी सुबह आठ बजे से रात आठ बजे के बीच खुली रहेगी। 

एनआईटी-3 में बने ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में रोजाना लगभग 4500 मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं। यहां फिलहाल ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे के बीच है। यहां फरीदाबाद, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, सोनीपत, पानीपत, रेवाड़ी, पलवल और होडल के मरीज पहुंचते हैं।

क्यों बदला समय?

मौजूदा समय में यहां शाम पांच बजे के बाद आने वाले मरीजों को वापस लौटा दिया जाता है। इसके बाद सिर्फ उन्हीं मरीजों का इलाज होता है, जिनकी हालत गंभीर होती है। अस्पताल से वापस लौटने वाले मरीजों को परेशानी होती है। इसी वजह से अस्पताल प्रबंधन ने एक अक्टूबर से आठ बजे तक ओपीडी चालू रखने का फैसला किया है। हालांकि, सुबह आठ से रात आठ तक ओपीडी की सुविधा सोमवार से शुक्रवार के बीच ही मिलेगी। शनिवार को सिर्फ 8 बजे से 12 बजे तक ओपीडी चालू रहेगी।

कितने बजे तक मिलेंगी दवाएं ?

दवा लेने के लिए सुबह 7.30 बजे से दो काउंटर खुले रहेंगे। सुबह नौ बजे सात और काउंटर खुल जाएंगे। 10 बजे पांच अन्य काउंटर खुलेंगे। साढ़े सात बजे खुलने वाले काउंटर दोपहर 3.30 बजे बंद होंगे। वहीं, नौ बजे खुलने वाले काउंटर चार बजे और 10 बजे खुलने वाले काउंटर पांच बजे बंद हो जाएंगे। शनिवार को सभी काउंटर साढ़े तीन घंटे ही खुलेंगे। 

कब करा सकेंगे टेस्ट?

अस्पताल में अलग-अलग तरह की जांच कराने के लिए भी नया टाइम टेबल जारी किया गया है। सैंपल कलेक्शन सुबह आठ से शाम चार बजे के बीच होगा। शनिवार को यह व्यवस्था दोपहर दो बजे तक ही रहेगी। वहीं, रिपोर्ट सुबह आठ से दोपहर दो बजे तक ली जा सकेंगी। शनिवार को यह समय दोपहर 12 बजे ही खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें-

VIDEO: गुरुग्राम में भीषण रोड एक्सीडेंट, THAR कार के उड़े परखच्चे, 2 युवकों और 3 युवतियों की मौत

देश का पहला AI टेंपल बनेगा तिरुमाला मंदिर, भीड़ कंट्रोल से लेकर बढ़ेगी सिक्योरिटी; जानें और क्या-क्या करेगा

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *