फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में 17 साल की हीरोइन, पहली ही फिल्म से बनी स्टार, करीना-आलिया से टक्कर


Alia Bhatt- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ALIAABHATT/@KAREENAKAPOORKHAN
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 नॉमिनेशन का ऐलान।

दिल्ली के विज्ञान भवन में 23 सितंबर को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन हुआ, जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी से लेकर साउथ सुपरस्टार मोहनलाल सहित कई सितारों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के बाद अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 नॉमिनेशन्स का भी आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। इस साल, फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह का आयोजन अहमदाबाद के ईकेए एरिना में 11 अक्टूबर 2025 को होगा, जिसे जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करेंगे। फिल्मफेयर पुरस्कार 2025 के लिए नॉमिनेशन्स की पूरी लिस्ट जारी कर दी गई है और सबसे ज्यादा नॉमिनेशन्स के साथ किरण राव के निर्देशन में बनी ‘लापता लेडीज’ सबसे आगे है। इस फिल्म को अलग-अलग श्रेणियों में कुल 24 नॉमिनेशन मिले हैं।

आलिया, करीना और विद्या बालन से 18 साल की एक्ट्रेस का कॉम्पटीशन

इस फिल्मफेयर अवॉर्ड में आलिया भट्ट, करीना कपूर, कृति सेनन, श्रद्धा कपूर, तब्बू और यामी गौतम जैसी अभिनेत्रियों को बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन मिला है। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड की बात करें तो इस रेस में एक 18 साल की एक्ट्रेस आलिया भट्ट, करीना कपूर जैसी एक्ट्रेसेस के सामने है। सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस के लिए क्रिटिक अवॉर्ड में, जिन अभिनेत्रियों को नामांकित किया गया था उनमें आलिया भट्ट शामिल (जिगरा), करीना कपूर (द बकिंघम मर्डर्स), नितांशी गोयल (लापता लेडीज), विद्या बालन (दो और दो प्यार) और प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज) के नाम शामिल हैं।

लापता लेडीज में काम करते वक्त 17 साल की थीं नितांशी गोयल

फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेटेड करीना कपूर और विद्या बालन जहां 40 साल से ऊपर की हैं, वहीं आलिया भट्ट 32 और प्रतिभा रांटा 24 साल की हैं। इन सभी अभिनेत्रियों में नितांशी गोयल सबसे छोटी हैं, जो सिर्फ 18 साल की हैं और जब नितांशी ने ‘लापता लेडीज’ की थी, तब उनकी उम्र मात्र 17 साल थी।

पहले भी आलिया, कैटरीना और श्रद्धा को पछाड़ चुकी हैं नितांशी

ये पहली बार नहीं है जब नितांशी इतनी एक्सपीरियंस्ड अभिनेत्रियों के साथ नॉमिनेशन मिला है। इससे पहले वह IIFA अवॉर्ड्स 2025 में आलिया भट्ट (जिगरा), कैटरीना कैफ (मैरी क्रिसमस), यामी गौतम (आर्टिकल 370) और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2) को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड हासिल करके पछाड़ चुकी हैं। आईफा में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड हासिल करने के बाद नितांशी ने एएनआई से बात करते हुए कहा था- ‘मुझे इसकी उम्मीद नहीं थी। मुझे उम्मीद थी कि लापता लेडीज को बड़ी जीत मिलेगी, लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि मैं खुद जीतूंगी। क्योंकि, अन्य नॉमिनीज शानदार थे और मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।’

ये भी पढ़ेंः

‘करीना कपूर की कॉपी हैं वेरा’, बेटी की बेबो से हुई तुलना तो रजत बेदी बोले- ‘अमेरिका, लंदन और दुबई…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *