
करूर में भगदड़ से 40 की मौत
एक्टर से नेता बने थलापति विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलागा वेत्री कझगम (TVK) के खिलाफ करूर में शनिवार को हुई भगदड़ के बाद दायर याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने आज शाम की सुनवाई रद्द कर दी। इस भगदड़ में 40 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद याचिकाकर्ता ने टीवीके को सार्वजनिक सभाओं और रैलियों की अनुमति न देने की मांग की थी।
रविवार शाम को होनी थी सुनवाई
हाई कोर्ट के वेकेशन जज जस्टिस एन. सेन्थिलकुमार ने मूल रूप से याचिका पर आज (रविवार) शाम 4:30 बजे सुनवाई का आदेश दिया था। याचिकाकर्ता एन. सेन्थिलकन्नन ने तमिलनाडु के डीजीपी को टीवीके की किसी भी सार्वजनिक गतिविधि की अनुमति न देने के निर्देश देने की मांग की थी, जब तक कि भगदड़ की जांच पूरी न हो जाए। यह याचिका टीवीके द्वारा पहले दायर एक मामले से जुड़ी हुई है, जिसमें पार्टी ने पुलिस द्वारा लगाए गए कठोर शर्तों की शिकायत की थी।
अगले हफ्ते के लिए स्थगित किया गया मामला
हालांकि, वकील सीनियर एडवोकेट जी. संकरन के अनुरोध के बाद कोर्ट ने सुनवाई को रद्द कर दिया। कोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि मामला अब अगले हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है, ताकि सभी पक्ष अपनी दलीलें ठीक से तैयार कर सकें।
मदुरै बेंच सोमवार को करेगी सुनवाई
इस बीच, टीवीके ने मदुरै बेंच में एक अलग याचिका दायर की है, जिसमें भगदड़ की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है। मदुरै बेंच के जज जस्टिस एम. धंडापानी ने इसे सोमवार दोपहर 2:15 बजे सुनने का आदेश दिया है।
TVK और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
भगदड़ के शिकार परिवारों ने टीवीके और स्थानीय प्रशासन पर भीड़ प्रबंधन में लापरवाही का आरोप लगाया है। विजय ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस घटना को ‘अपूरणीय क्षति’ बताया और मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये तथा घायलों को 2 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।
ये भी पढ़ें:
करूर भगदड़: अभिनेता और राजनेता विजय ने किया मुआवजे का ऐलान, बोले- “मेरा दिल और दिमाग बेहद व्यथित है”
तमिलनाडु: करूर भगदड़ में मृत लोगों के शव देखकर फूट-फूटकर रोए शिक्षा मंत्री, सामने आया VIDEO