क्या कप्तान सूर्या थे नॉट आउट? सलमान अली आगा ने कुछ इस तरह से पकड़ा कैच; खड़े हो रहे सवाल


salman ali agha- India TV Hindi
Image Source : AP
सलमान अली आगा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का कैच लेते हुए

Suryakumar Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान की तरफ से स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं और अच्छा नहीं कर पाए हैं। पाकिस्तान की टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव भी अच्छा नहीं कर पाए हैं।

सलमान अली आगा ने हासिल किया सूर्या का विकेट

भारत के खिलाफ पारी का तीसरा ओवर शाहीन अफरीदी ने किया। इस ओवर की तीसरी गेंद सूर्यकुमार यादव ने खेली और यह गेंद थोड़ी धीमी थी, जिस पर सूर्या सही से टाइम नहीं कर पाए। गेंद कप्तान सलमान अगी आगा के पास गई। लेकिन गेंद उनके हाथ से छूटने को हुई, तभी वह गिर पड़े। इसके बाद उन्होंने उल्टे होकर आखिरकार कैच को पकड़ लिया। फिर अंपायर ने उनके विकेट का रिव्यू लिया। जब रिव्यू में देखा गया, तब पता चला कि जब सलमान कैच ले रहे थे। तब हाथ और गेंद एक साथ आगे आते हैं। एक एंगल्स से देखने पर ऐसा लग रहा था कि गेंद पहले जमीन से टच हुई है फिर सलमान के हाथों में गई है। कई एंगल्स से देखने पर अंपायर ने फैसला गेंदबाज के पक्ष में लिया और इस तरह से सूर्या को आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अंत में अंपायर का फैसला ही सर्वोपरी होता है। सलमान जैसे ही सूर्यकुमार यादव का विकेट लेते हैं। शाहीन अफरीदी उन्हें गले लगा लेते हैं।

साल 2025 में फ्लॉप रहे हैं सूर्यकुमार यादव

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव साल 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं और अच्छा खेल नहीं दिखा पाए हैं। इस साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 11 पारियों में कुल 100 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 105.26 का रहा है।

कुलदीप यादव ने झटके चार विकेट

भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तानी टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी। जब फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की थी। लेकिन इन दोनों के आउट होते ही पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखर गई। भारतीय स्पिनर्स ने कमाल का खेल दिखाया। कुलदीप यादव ने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट झटके। उनकी वजह से पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और पूरी टीम सिर्फ 146 रनों पर सिमट गई।

यह भी पढ़ें:

अभिषेक शर्मा फाइनल मैच में हुए फ्लॉप, विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

India vs Pakistan Final Live Cricket Score

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *