दिल्ली पुलिस को सफलता, कुख्यात काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हथियार सप्लायर समेत 6 लोग गिरफ्तार, भतीजा भी दबोचा गया


Kala Jatheri gang- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
काला जठेड़ी गैंग से जुड़े 6 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात काला जठेड़ी गैंग से जुड़े हथियार सप्लायर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कई अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। मुख्य सप्लायर सहदेव उर्फ देव अलीगढ़ से हथियार लाकर गिरोह को सप्लाई करता था।

क्या है पूरा मामला?

मुख्य आरोपी रोहित उर्फ बच्ची और उसके साथी नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से गिरफ्तार किए गए हैं। रोहित उर्फ बच्ची कुख्यात काला जठेड़ी का भतीजा है और 8 संगीन मामलों में वांटेड है। वह सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करता था। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में सतनारायण, राज राहुल, रविंदर उर्फ ढिल्लू, साहिल शामिल हैं। आरोपियों पर आर्म्स एक्ट और कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

काला जठेड़ी कौन है? 

संदीप उर्फ काला जठेड़ी हरियाणा के सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव का है। इसलिए उसका गैंग काला जठेड़ी नाम से जाना जाता है। वह जुर्म की दुनिया में एक बड़ा नाम है और उसके नाम से कांपने वालों की फेहरिस्त बहुत लंबी है। ये गैंग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में एक्टिव रहा है। काला जठेड़ी पर हत्या, लूट, रंगदारी, हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट जैसे तमाम संगीन मामले दर्ज हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी काला जठेड़ी का संपर्क है और वह जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट करता है। वह साल 2023 में भी काफी चर्चा में रहा था क्योंकि उसने राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी से जेल में ही शादी की थी।

पूरी तरह अलर्ट मोड में दिल्ली पुलिस 

काला जठेड़ी गैंग के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ये संदेश देती है कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बीजेपी पहले से ही अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की वजह से चर्चा में रहती है। वहीं दिल्ली में कई गैंग हैं, जिनके सफाए के लिए दिल्ली पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ चुकी है।

काला जठेड़ी गैंग के 6 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है क्योंकि इनके जरिए अन्य लोगों तक पहुंच बन सकेगी और उन्हें भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा सकेगा। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *