परफेक्शन की खातिर आइसोलेशन में रहा एक्टर, दी करियर की सबसे आइकॉनिक परफॉर्मेंस, ट्रेजिक लव स्टोरी आज भी है हिट


Ranbir Kapoor- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB T SERIES YOUTUBE
रणबीर कपूर।

जब भी परफेक्शन शब्द आता है आमिर खान का नाम लोगों के जहन में घूमने लगता है, लेकिन बॉलीवुड में एक और ऐसा स्टार है जो अपने किरदारों में जान फूंकने के लिए सारे जतन अपनाता है। हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर की, जिन्होंने ‘संजू’ से लेकर ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया। रणबीर ने 2007 में संजय लीला भंसाली की ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी, लेकिन रणबीर ने अपने अभिनय से सबको इंप्रेस किया। लेकिन, क्या आप रणबीर कपूर की उस फिल्म के बारे में आप जानते हैं, जिसके लिए रणबीर ने खुद को आइसोलेट कर लिया था? नहीं, तो चलिए बताते हैं।

इस फिल्म के लिए रणबीर ने खुद को कर लिया था आइसोलेट

यूं तो रणबीर कपूर ने वेकअप सिड, राजनीति, बर्फी, अजब प्रेम की गजब कहानी, संजू सहित कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया, लेकिन ‘रॉकस्टार’ में उनकी परफॉर्मेंस को सबसे ज्यादा सराहा गया। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने ‘जनार्दन उर्फ जॉर्डन’ का किरदार निभाया था और दर्शकों से उन्हें खूब प्यार मिला। रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने भारी इमोशनल कीमत चुकाई थी। उन्होंने इस किरदार के दर्द को सही मायने में महसूस करने के लिए खुद को दुनिया से अलग कर लिया था।

दोस्तों-परिवार से कम कर दी थी बातचीत

रणबीर ने ‘रॉकस्टार’ में अपने किरदार जॉर्डन से जुड़ने के लिए ऑन और ऑफ सेट खुद को सबसे दूर कर लिया था। आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर अपने दोस्तों, को-स्टार्स और क्रू मेंबर्स से बहुत कम बात करते थे। उनका ज्यादातर समय अकेले में अपने किरदार को महसूस करने और समझने में जाता था। हालांकि, रणबीर के लिए ये आइसोलेशन मानसिक रूप से थकाने वाला था, लेकिन इससे उन्हें जॉर्डन के किरदार को दर्शकों के सामने बेहतर ढंग से पेश करने में काफी मदद मिली।

इन फिल्मों में भी अभिनय का मनवाया लोहा

रणबीर कपूर ने अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं और अपने अभिनय से सबके दिल जीते हैं। ये जवानी है दीवानी में बन्नी का किरदार हो या फिर संजू में संजय दत्त का किरदार, एनिमल में खूंखार बेटे का किरदार। हर किरदार में रणबीर ने अपना 100 परसेंट दिया है और अपने क्राफ्ट का स्तर हर बार ऊंचा किया है। रणबीर आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई ‘एनिमल’ में देखा गया था, जो साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। वहीं हाल ही में वह आर्यन खान की सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में कैमियो करते दिखाई दिए थे।

ये भी पढ़ेंः

फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस की रेस में 17 साल की हीरोइन, पहली ही फिल्म से बनी स्टार, करीना-आलिया से टक्कर

‘करीना कपूर की कॉपी हैं वेरा’, बेटी की बेबो से हुई तुलना तो रजत बेदी बोले- ‘अमेरिका, लंदन और दुबई…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *