पारिवारिक कलह का भयानक नतीजा, 2 साल के बच्चे को हसबैंड-वाइफ ने सड़क किनारे छोड़ा और बांध में कूदकर की आत्महत्या


Betul- India TV Hindi
Image Source : PTI/REPRESENTATIVE PIC
बैतूल

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को एक पति-पत्नी ने बांध में कूदकर सुसाइड कर ली। सुसाइड ने पहले इस कपल ने अपने दो साल के बेटे को सड़क किनारे छोड़ दिया।

पुलिस का सामने आया बयान

मुलताई थाना प्रभारी देवकरण देहरिया ने बताया, “यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर दूर बुकाखेड़ी बांध पर हुई। शुभम करदाते (25) व उसकी पत्नी रोशनी (24) ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था और शुरुआती जांच में पता चला कि दोनों में अक्सर पारिवारिक कलह होती थी, जिसके कारण उन्होंने यह कदम उठाया होगा।”

अधिकारी ने बताया, “शनिवार सुबह, झगड़े के बाद रोशनी बच्चे को लेकर घर से निकल गई, जिसके बाद शुभम ने उसका पीछा किया और दोनों बुकाखेड़ी बांध पहुंच गए। इसके बाद शुभम ने अपने मामा, हतनापुर निवासी मुन्ना परिहार को फोन किया और उन्हें बच्चे को ले जाने के लिए बांध पर आने को कहा। जैसे ही परिहार अपनी मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचे तो दोनों ने एक साथ बांध में छलांग लगा दी। परिहार ने बच्चे को अपनी देखभाल में ले लिया और पुलिस को सूचित किया। “

अधिकारी ने बताया, “राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने दो घंटे बाद शवों को बाहर निकाला। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।” (इनपुट: भाषा)

कॉपी अपडेट हो रही है…





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *