
सांकेतिक तस्वीर
तेलंगाना के जगतियाल जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक गांव में रहने वाली एक महिला के बारे में ‘इंस्टाग्राम’ पर पोस्ट करने के लिए उसी गांव के 28 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पहले महिला के साथ रिलेशनशिप में था मृतक
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान सारंगपुर मंडल के रेचापल्ली गांव में रहने वाले चालक एडुरुगतला सतीश के रूप में हुई है, जो पहले उस महिला के साथ रिश्ते में था।
महिला ने कहा- वह रिलेशन को नहीं रख सकती
पुलिस के अनुसार, महिला ने हाल ही में सतीश को बताया कि वह अब इस रिश्ते को जारी नहीं रखना चाहती क्योंकि उसका परिवार उसके विवाह के लिए वर की तलाश कर रहा है।
इंस्टाग्राम पर किया प्यार का इजहार
पुलिस ने कहा कि इस बात से नाराज सतीश ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक संदेश पोस्ट किया, जिसमें उसने अपने प्यार का इजहार किया और चेतावनी दी कि कोई भी उससे शादी न करे।
लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या
पुलिस के मुताबिक, इस पोस्ट से महिला के परिवार वाले नाराज हो गए और शनिवार शाम लगभग सात बजे सतीश के घर पर पहुंच गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘इसके बाद हुए विवाद में लड़की के परिवार के सदस्यों ने लाठियों से सतीश की पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।’
3 के खिलाफ केस दर्ज
जगतियाल ग्रामीण पुलिस निरीक्षक ने कहा, ‘तीन आरोपियों नथारी विनंजी, शांता विनंजी और जाला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।’ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (भाषा के इनपुट के साथ)