रजत बेदी ने एक तीर से किए 2 निशाने, खुद किया कमबैक और बेटे को भी दिखाया रास्ता


  • बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी 20 साल बाद सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रहे हैं। धाकड़ बॉडी और दमदार पर्सनालिटी होने के बाद भी फिल्मी दुनिया में करियर डुबा चुके रजत को एक बार फिर से लोगों ने प्यार दिया है। इसका पूरा श्रेय जाता है आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को। रजत ने खुद भी इसका शुक्रिया आर्यन खान को किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रजत बेदी ने इस सीरीज के जरिए एक ही तीर से दो निशाने साध दिए। खुद का धमाकेदार कमबैक को कराया ही है साथ ही अपने बेटे को भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका दिलाया। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

    Image Source : Instagram@rajatbedi24

    बॉलीवुड एक्टर रजत बेदी 20 साल बाद सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में सुर्खियां बटोर रहे हैं। धाकड़ बॉडी और दमदार पर्सनालिटी होने के बाद भी फिल्मी दुनिया में करियर डुबा चुके रजत को एक बार फिर से लोगों ने प्यार दिया है। इसका पूरा श्रेय जाता है आर्यन खान की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड को। रजत ने खुद भी इसका शुक्रिया आर्यन खान को किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रजत बेदी ने इस सीरीज के जरिए एक ही तीर से दो निशाने साध दिए। खुद का धमाकेदार कमबैक को कराया ही है साथ ही अपने बेटे को भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका दिलाया। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

  • रजत कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 2000 के दशक के मध्य में जब उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया, तो उन्होंने कनाडा जाकर रियल एस्टेट का कारोबार शुरू करने का फैसला किया। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

    Image Source : Instagram@rajatbedi24

    रजत कई लोकप्रिय बॉलीवुड फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 2000 के दशक के मध्य में जब उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया, तो उन्होंने कनाडा जाकर रियल एस्टेट का कारोबार शुरू करने का फैसला किया। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

  • उन्हें अपने कारोबार में भी कई असफलताओं का सामना करना पड़ा और डिजिटल कमेंट्री को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उनके पार्टनर्स ने उन्हें धोखा दिया। लेकिन 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में अपनी भूमिका की बदौलत, वह फिर से लोगों के जहन में बस रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

    Image Source : Instagram@rajatbedi24

    उन्हें अपने कारोबार में भी कई असफलताओं का सामना करना पड़ा और डिजिटल कमेंट्री को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने बताया कि उनके पार्टनर्स ने उन्हें धोखा दिया। लेकिन ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपनी भूमिका की बदौलत, वह फिर से लोगों के जहन में बस रहे हैं। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

  • नेटफ्लिक्स शो में रजत ने जलज सक्सेना नाम के एक असफल अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं, जो 15 साल के एक अनुबंध से बंधे रहने के बाद बॉलीवुड में काम पाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। कहानी उनकी अपनी कहानी से मिलती-जुलती है, और रजत ने कहा कि जब उन्होंने शो साइन किया था, तब उन्हें इस बात का एहसास था। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

    Image Source : Instagram@rajatbedi24

    नेटफ्लिक्स शो में रजत ने जलज सक्सेना नाम के एक असफल अभिनेता की भूमिका निभा रहे हैं, जो 15 साल के एक अनुबंध से बंधे रहने के बाद बॉलीवुड में काम पाने के लिए हर संभव कोशिश करता है। कहानी उनकी अपनी कहानी से मिलती-जुलती है, और रजत ने कहा कि जब उन्होंने शो साइन किया था, तब उन्हें इस बात का एहसास था। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

  • किरदार के लिए आर्यन के विज़न की तारीफ करते हुए, रजत ने कहा कि आर्यन ने उन्हें द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के रिलीज़ होने से पहले कोई और प्रोजेक्ट साइन न करने के लिए कहा था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में रजत बेदी ने खुलासा किया है कि मैंने आर्यन खान के सामने एक शर्त रखी थी। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

    Image Source : Instagram@rajatbedi24

    किरदार के लिए आर्यन के विज़न की तारीफ करते हुए, रजत ने कहा कि आर्यन ने उन्हें द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के रिलीज़ होने से पहले कोई और प्रोजेक्ट साइन न करने के लिए कहा था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में रजत बेदी ने खुलासा किया है कि मैंने आर्यन खान के सामने एक शर्त रखी थी। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

  • जिसमें ये था कि मैं किरदार करूंगा और मेरे बेटे को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका दीजिए। आर्यन मेरी रिक्वेस्ट पर तुरंत तैयार है गया था। अब रजत बेदी का बेटा विवान बेदी भी फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)

    Image Source : Instagram@rajatbedi24

    जिसमें ये था कि मैं किरदार करूंगा और मेरे बेटे को बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम करने का मौका दीजिए। आर्यन मेरी रिक्वेस्ट पर तुरंत तैयार है गया था। अब रजत बेदी का बेटा विवान बेदी भी फिल्मी दुनिया में अपनी जमीन तलाश रहे हैं और बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। (फोटो साभार-Instagram@rajatbedi24)





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *