
रजनीकांत
बीते रोज अभिनेता से नेता बने एक्टर विजय के नेतृत्व में करूर में आयोजित एक कार्यक्रम में भगदड़ में 39 लोगों की मौत हो गई थी। इ, हादसे ने पूरे तमिलनाडू को शोक से भर दिया। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अब फिल्मी सितारों ने भी इसको लेकर अपनी संवेदनाएं देना शुरू कर दिया है। रजनीकांत से लेकर कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारो ने मृतकों के परिवार को सांत्वना दी है।
रजनीकांत ने बताया गहरा दुख
कई फिल्मी सितारों ने इस दुखद हादसे पर अपनी संवेदना व्यक्त की। सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने एक्स पेज पर पोस्ट किया, ‘निर्दोष लोगों की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ इसी तरह कमल हासन ने भी अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘करूर से आ रही खबर दिल दहला देने वाली है। मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों को आवश्यक उपचार और राहत प्रदान की जानी चाहिए।’
एक्टर्स ने शेयर किया पोस्ट
विशाल और वदिवेलु ने इस दुर्घटना को हृदयविदारक बताया। अभिनेता विशाल ने कहा, ‘यह एक बेहद दुखद दुर्घटना है। बच्चों समेत इतने सारे लोगों की जान जाना हृदयविदारक है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे और उनके परिवारों को सांत्वना प्रदान करे।’ अभिनेता वदिवेलु ने कहा, ‘यह खबर सुनकर मेरी आंखों में आंसू आ गए। अब एक भी जान नहीं जानी चाहिए।’ उनके भावुक पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब देखा गया।
परिवारों की मदद की लगाई गुहार
अभिनेता सूरी ने अपने एक्स पेज पर लिखा, ‘मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुखद घड़ी में जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति मिले। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित परिवारों को हमारा भावनात्मक और व्यावहारिक समर्थन मिलना चाहिए।’ उन्होंने यह भी आगाह किया कि भीड़भाड़ जैसी घटनाओं से जानमाल का नुकसान नहीं होना चाहिए और मासूम बच्चे इसका शिकार नहीं बनने चाहिए। अभिनेत्री ओविया ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। निर्देशक अमीर ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘इतनी सारी जानें बर्बाद नहीं होनी चाहिए। सिनेमा और राजनीति के नाम पर मासूम लोगों की जान की बलि कब चढ़ेगी?’
ये भी पढ़ें- फिल्मों का वो विलेन जो असल जिंदगी में है हीरो, सियासी उठापटक से नहीं रहता दूर, सोनम वांगचुक से भी मिल चुके
इन 5 फिल्मों ने रणबीर कपूर को बनाया नई जनरेशन का सबसे बड़ा स्टार, महाफ्लॉप से हुई थी करियर की शुरुआत
