
कुलदीप यादव और अक्षर पटेल
India vs Pakistan T20 Asia Cup 2025: टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 146 रन बनाए हैं। फाइनल में पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी रही थी, जब ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की। लेकिन साहिबजादा फरहान और फखर जमां के आउट होते ही पाकिस्तानी टीम एकदम से ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। पाकिस्तानी टीम को ऑलआउट करने में वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने अहम रोल अदा किया है।
अच्छी शुरुआत के बाद बिखरी पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी
पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान (57 रन) और फखर जमां (46) ने शानदार बल्लेबाजी की। जब इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की, तो ऐसा लगा कि पाकिस्तानी टीम बड़ा स्कोर बनाएगी। लेकिन ऐसा हो नहीं सका। भारतीय स्पिनर्स ने पाकिस्तान पर लगाम लगा दी और उन्हें कोई मौका नहीं दिया। स्पिनर्स के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए और 113 रनों तक पाकिस्तानी टीम का सिर्फ एक ही विकेट गिरा था, लेकिन इसके बाद 19.1 ओवर्स पर 146 रनों पर पूरी पाकिस्तानी टीम सिमट गई। भारतीय स्पिनर्स के दमदार खेल की वजह से पाकिस्तान के आखिरी 9 विकेट सिर्फ 33 रनों पर गिर गए।
कुलदीप ने एक ही ओवर में झटके तीन विकेट
भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। उन्होंने चार ओवर में 30 रन दिए और चार विकेट झटके। वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा काल साबित हुए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पारी का 17वां ओवर फेंका और इस ओवर में उन्होंने तीन विकेट चटकाए हैं। इस ओवर में उन्होंने सलमान आगा, शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ के विकेट चटकाए हैं।
अक्षर पटेल साबित हुए किफायती
भारतीय टीम के लिए वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 30 रन दिए और दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल ने भी उनका अच्छा साथ निभाया और दमदार गेंदबाजी से पाकिस्तान का बोरिया बिस्तर समेट दिया। उन्होंने चार ओवर में 26 दिए और दो विकेट चटकाए। अक्षर काफी किफायती भी साबित हुए और उनके खिलाफ पाकिस्तानी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।
यह भी पढ़ें:
India vs Pakistan Final Live Cricket Score
कुलदीप यादव ने एशिया कप में सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ा, बन गए नंबर-1, वरुण चक्रवर्ती का भी कमाल