BCCI लाया नया नियम, इस उम्र के खिलाड़ियों को IPL से पहले खेलना होगा रणजी ट्रॉफी मैच


BCCI - India TV Hindi
Image Source : PTI
वैभव सूर्यवंशी और संजू सैमसन

BCCI की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। BCCI ने 45 साल के मिथुन मन्हास को BCCI का प्रेसीडेंट नियुक्त किया है जबकि पूर्व भारतीय क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को मेन्स नेशनल टीम की सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया गया है। मिथुन मन्हास को अन्य पदाधिकारियों के साथ निर्विरोध BCCI प्रेसीडेंट चुना गया है। वह BCCI के 37वें प्रेसीडेंट हैं। पिछले कई दिनों से मन्हास के नाम की चर्चा चल रही थी। अब वार्षिक आम बैठक में उनके नाम पर अंतिम मुहर लग गई।

मिथुन मन्हास ने ली रोजर बिन्नी की जगह 

मिथुन मन्हास BCCI के प्रेसीडेंट नियुक्त होने वाले पहले अनकैप्ड प्लेयर हैं। उन्होंने दिल्ली के घरेलू क्रिकेट खेला लेकिन कभी टीम इंडिया के लिए नहीं खेल सके। उन्होंने रोजर बिन्नी की जगह ली। बिन्नी ने पिछले महीने 70 साल की उम्र पूरी करने के बाद अपना पद छोड़ दिया था। मन्हास ने घरेलू क्रिकेट में 157 फर्स्ट क्लास, 130 लिस्ट ए और 55 ICC मैच खेले। उन्होंने करीब 18 सालों तक क्रिकेट खेला।

दिल्ली की अमिता शर्मा को महिला सिलेक्शन कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुंबई की सुलक्षणा नाइक और हैदराबाद की श्रावंती नायडू को महिला सिलेक्शन कमेटी में शामिल किया गया है। एस शरत को जूनियर सिलेक्शन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। शरत 2023 से सीनियर पैनल का हिस्सा थे।

BCCI का नया नियम

BCCI की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि कोई अंडर-16 खिलाड़ी तब तक IPL नहीं खेल सकता जब तक कि उसने कम से कम एक मैच के लिए रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व न किया हो। ऐसा माना जा रहा है कि BCCI घरेलू क्रिकेट को प्राथमिकता देने के मकसद ये नया नियम लेकर आई है, ताकि कम उम्र के खिलाड़ी सिर्फ IPL या T20 क्रिकेट पर ही फोकस न करें बल्कि घरेलू क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट को बराबर तवज्जो दें। बता दें, वैभव सूर्यवंशी IPL में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। वैभव ने 14 साल की उम्र में अपना IPL डेब्यू किया था। हालांकि, IPL में खेलने से पहले वैभव ने घरेलू क्रिकेट में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था। 

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK: फाइनल में विकेट लेते ही इतिहास रच देगा पाकिस्तानी बॉलर, हार्दिक पांड्या के पास भी मौका

सूर्यकुमार के पास एशिया कप 2025 में इतिहास रचने का आखिरी मौका, हिटमैन के खास क्लब में होंगे शामिल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *