
एप्पल सिरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Apple ने Google Gemini AI को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है। अमेरिकी टेक कंपनी अपने आईफोन के डेडिकेटेड वॉइस असिस्टेंड Siri के नए वर्जन पर काम कर रही है। इसे ChatGPT की तरह बनाया जाएगा, ताकि यूजर्स अपने महंगे आईफोन में एआई फीचर्स को यूज कर सके। एप्पल के पास अपना कोई एआई टूल नहीं है। कंपनी OpenAI के ChatGPT पर बेस्ड AI फीचर्स अपने आईफोन यूजर्स को देता है, जो Google Gemini के मुकाबले कमतर है।
अगले साल होगा पेश?
हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 18 सीरीज में इस नए एआई फीचर्स से लैस Siri मिल सकता है, जो रियल वर्ल्ड इंटरेक्शन कर सकेगे। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल ने इस एआई टूल को Veritas कोडनेम दिया है, जिसका लैटिन में मतलब सच्चाई होता है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस टूल को फिलहाल इंटरनल यूज के लिए लॉन्च किया जाएगा।
एप्पल का एआई डिविजन फिलहाल सिरी को और भी एडवांस बनाने पर फोकस कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल का यह एआई चैटबॉट मौजूदा जेनरेटिव एआई टूल्स जैसे कि गूगल जेमिनी, चैटजीपीटी, पर्प्लेक्सिटी एआई आदि की तरह ही काम करेगा। यह टूल मल्टीपल चैट्स, क्वेरीज फॉलो-अप आदि को मैनेज करने में सक्षम होगा। एप्पल इंजीनियर्स फिलहाल टेस्टिंग के दौरान इसके फीडबैक लूप्स को शेयर कर रहे हैं, ताकि प्रॉम्प्ट के स्ट्रैटेजी पर काम किया जा सकेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिरी के इस अपग्रेडेड वर्जन को Linwood कोडनेम सिस्टम के जरिए टेस्ट किया जा रहा है। इसमें एप्पल अपना खुद का लार्ज लैंग्वेज मॉडल यूज कर सकता है। कंपनी ChatGPT या फिर अन्य किसी थर्ड पार्टी टूल का लार्ज लैंग्वेज मॉडल इसमें यूज नहीं करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि एप्पल इसे अगले साल पेश कर सकता है। अगले साल मई में आयोजित होने वाले WWDC में इसे पेश किया जाएगा। हालांकि, फाइनल रोल आउट बाद में किया जाएगा। एप्पल ने पिछले साल iOS 18 पेश करते समय नेक्स्ट जेनरेशन Siri को लॉन्च किया था। अपकमिंग वर्जन इससे भी एडवांस होगा।
यह भी पढ़ें –
BSNL ने लॉन्च किया 330 दिन वाला सस्ता प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिल रहा बहुत कुछ