
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं। यह ‘मन की बात’ इसलिए भी अहम है, क्योंकि 22 सितंबर से देशभर में जीएसटी (GST) के नए टैक्स स्लैब लागू हो चुके हैं। अब केवल 5% और 18% के दो ही स्लैब रखे गए हैं। नए स्लैब लागू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।
माना जा रहा है कि पीएम इस बार आने वाले बड़े त्योहारों जैस- दशहरा और दिवाली के मौके पर लोगों से स्वदेशी सामान खरीदने की अपील कर सकते हैं। पिछले एपिसोड में भी उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर जोर दिया था।
खबर अपडेट हो रही है….
