
भारत बनाम पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक के एशिया कप के 41 साल के इतिहास को देखा जाए तो ऐसा पहली बार है जब भारत और पाकिस्तान फाइनल मुकाबले में एक-दूसरे सामना करेंगे। टीम इंडिया का अभी तक एशिया कप 2025 में अजेय अभियान देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने ग्रुप स्टेज से लेकर सुपर-4 तक एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं किया है।
वहीं पाकिस्तानी टीम को लेकर बात की जाए तो उन्हें ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों में भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद अब खिताबी मैच को लेकर टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है। एशिया कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलता है।
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच ऐसा रहा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
एशिया कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट के मैच मिलाने के बाद अब तक कुल 24 मैचों में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के इतिहास में भिड़ंत देखने को मिली है। इसमें से भारतीय टीम को जहां 12 मैचों में जीत हासिल हुई है तो वहीं पाकिस्तान की टीम 10 मैचों को ही जीतने में कामयाब हो सकी है, जबकि 2 मैचों का परिणाम नहीं निकल सका। ऐसे में इस रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म को देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा साफतौर पर भारी दिख रहा है। टी20 इंटरनेशनल में भी पाकिस्तान का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शर्मनाक देखने को मिलता है और वह 15 मैचों में से सिर्फ तीन को ही जीतने में कामयाब हो सकी।
टीम इंडिया की नजरें 9वीं बार ट्रॉफी जीतने पर
भारतीय टीम का अब तक एशिया कप में दबदबा देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने कुल 8 बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इसमें से 7 बार जहां टीम इंडिया ने इसे वनडे फॉर्मेट में जीता है तो वहीं एक बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें 9वीं बार इस ट्रॉफी को जीतने पर रहेगी। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम को लेकर बात की जाए तो वह सिर्फ 2 बार एशिया कप को जीतने में कामयाब हो सके हैं, जिसमें आखिरी बार वह साल 2012 में इस ट्रॉफी को जीता था।
ये भी पढ़ें
IND vs PAK: फाइनल में विकेट लेते ही इतिहास रच देगा पाकिस्तानी बॉलर, हार्दिक पांड्या के पास भी मौका
