
अभिषेक शर्मा
Abhishek Sharma Update: भारतीय टीम आज एक और अहम मुकाबले के लिए मैदान में उतरने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा। इससे पहले जब भारतीय टीम अपने सुपर 4 के आखिरी मैच में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरी थी, तब अभिषेक शर्मा अचानक मैदान से बाहर चले गए थे। इससे चिंताएं बढ़ीं कि क्या अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाला फाइनल खेल पाएंगे या फिर मिस करेंगे। इसको लेकर अब ताजा अपडेट सामने आया है।
जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं इस वक्त अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा इस वक्त जबरदस्त फार्म में हैं। एशिया कप में इस साल अभी तक वे 300 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, हर मैच में वे नए नए कीर्तिमान बनाते चले जा रहे हैं। पिछले तीन मैचों से तो वे लगातार अर्धशतक भी लगा रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने जो दो मैच एशिया कप में खेले हैं, उसमें खूब रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ भी जब भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी की तो उन्होंने जमकर रन बनाए। हालांकि जब टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, तब वे मैदान से बाहर चले गए और फिजियो के साथ नजर आए।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में जांघ में आ गया था खिंचाव
मैच के बाद पता चला कि जब श्रीलंका की पारी का नौवां ओवर चल रहा था, तब अभिषेक की दाहिन जांघ में कुछ खिंचाव का सा महसूस हुआ और वे मैदान छोड़ गए। इसके बाद वे काफी वक्त तक फिजियो के साथ रहे। उनकी जगह शिवम दुबे और रिंकू सिंह फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए, जो उस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। अब की बात करें तो भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भी अभिषेक शर्मा खेलते हुए नजर आएंगे।
फाइनल में भी पारी का आगाज करेंगे अभिषेक
एशिया कप फाइनल से पहले पता चला है कि अब अभिषेक पूरी तरह से फिट हैं। बताया जाता है कि उन्हें हल्की सी ऐंठन की दिक्कत थी, जो अब ठीक हो गई है। वैसे भी भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल से पहले टीम इंडिया अपने इस वक्त के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को लेकर कोई रिस्क नहीं ले सकता था। इसलिए उन्हें बाहर भेज दिया गया था। अब रविवार को जब ठीक आठ बजे मैच शुरू होगा तो अगर भारत की पहले बैटिंग आई तो अभिषेक शर्मा शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें