IND vs PAK: ‘हमारा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर’; भारतीय कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर दिया बड़ा बयान


Harmanpreet Kaur And Smriti Mandhana- India TV Hindi
Image Source : PTI
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब अधिक दिनों का समय नहीं बचा है, जिसमें टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच में गुवाहटी के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत सहित कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें पाकिस्तानी महिला टीम का नाम भी शामिल है जो अपने सभी मुकाबले श्रीलंका के कोलंबो में स्थित आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। टूर्नामेंट का आगाज होने से पहले सभी कप्तानों के साथ हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कैप्टन हरमनप्रीत कौर से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर भी सवाल पूछा गया जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि टीम का पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट खेलने पर है।

हमारे लिए पहला मैच काफी महत्वपूर्ण

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जिसमें उनसे जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी हमारा ध्यान पूरी तरह से श्रीलंका के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले पर है जो हमारे लिए काफी अहम है। हमारा फोकस बेहतर क्रिकेट खेलने पर जिसमें सभी टीमों के खिलाफ हमें इसी एक चीज पर सबसे ध्यान देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि सभी टीमों के पास फाइनल खेलने की क्षमता है, जिसमें सर्वश्रेष्ठ टीम ही इस वर्ल्ड कप को जीतेगी। हमारी कोशिश इस बार खिताब जीतने की रहेगी।

जो हमारे हाथ में है सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं

हरमनप्रीत कौर ने अपने जवाब में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कहा कि एक खिलाड़ी के होने के नाते हम सिर्फ वही नियंत्रित कर सकते हैं जो हमारे हाथ में, मैं बाकी ये सब चीजें नहीं सोचती हूं। ड्रेसिंग रूम के अंदर हम इन सब बातों का जिक्र भी नहीं करते हैं। बता दें कि भारतीय टीम का आगामी महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से सामना 5 अक्टूबर को होगा जिसमें ये मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। भारतीय महिला टीम का अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में एकतरफा रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिसमें दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 11 मैचों में सभी को टीम इंडिया अपने नाम करने में कामयाब रही है।

ये भी पढ़ें

ICC ने World Cup के कमेंट्री पैनल का किया ऐलान, भारत और पाकिस्तान के ये बड़े नाम शामिल

ICC का बड़ा ऐलान, TV पर ऐसे LIVE देख पाएंगे World Cup मैच, Live Streaming के लिए करना होगा ये काम

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *