Jio, Airtel, Vi के 4G से कितना अलग है BSNL 4G? क्या 5G को देगा टक्कर?


BSNL- India TV Hindi
Image Source : BSNL
बीएसएनएल

BSNL 4G सर्विस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल की 4G सर्विस लॉन्च होते ही कंपनी के 9 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इसका फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने ओडिशा से बीएसएनएल की 4G सर्विस को लॉन्च किया है, जिसमें कंपनी के करीब 98 हजार 4G मोबाइल टावर के जरिए सर्विस शुरू की गई है। कंपनी करीब 1 लाख और नए 4G मोबाइल टावर लगाने का काम करेगी। आपके मन में भी यह सवाल आ रहा है कि Airtel, Jio, Vi जहां 5G सर्विस लॉन्च कर रहे हैं वहीं BSNL ने इतने साल बाद 4G क्यों लॉन्च किया है?

निजी कंपनियों से कैसे है अलग?

बता दें कि BSNL का 4G नेटवर्क निजी कंपनियों से बिलकुल अलग है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर भरोसा जताया है, जिसकी वजह से कंपनी को 4G सर्विस रोल आउट करने में देरी हुई है। वहीं, Jio, Airtel, Vi जैसी कंपनियां 4G सर्विस लॉन्च करने में विदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से 5G रेडी है, जिसकी वजह से जल्द ही इसे 5G में अपग्रेड किया जा सकता है।

पिछले दिनों BSNL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया है कि 2025 के आखिर तक दिल्ली और मुंबई जैसे मैट्रो शहरों में BSNL की 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी। ऐसे में यूजर्स को जल्द ही स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड 5G सर्विस का लाभ मिलेगा। BSNL के इस 5G रेडी 4G नेटवर्क को C-DoT, Tejas Network और TCS की मदद से तैयार किया गया है। नेटवर्क गियर से लेकर रेडियो और सॉफ्टवेयर इंटिग्रेशन तक स्वदेशी कंपनियों द्वारा डिजाइन किया गया है।

कई राज्यों में बेहतर कवरेज

BSNL का 4G नेटवर्क केंद्र सरकार के डिजिटल भारत निधि योजना के तहत फंड किया गया है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने केरल, आंध्र प्रदेश और तामिलनाडु जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में 4G का 90 से 98% कवरेज हासिल कर लिया है। ऐसे में बीएसएनएल कनेक्टिविटी के मामले में निजी कंपनियों को पूरी तरह से टक्कर देने को तैयार है।

BSNL की 4G सर्विस लॉन्च होने के बाद भी आगे कई बड़ी चुनौतियां हैं। पिछले एक दशक में यूजर्स का भरोसा खो चुकी सरकारी कंपनी फिलहाल रिवाइव के दौर में है। सरकार ने BSNL को फिर से निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए खड़ा करने का फैसला किया है। नेटवर्क अपग्रेडेशन पर जोर दिया जा रहा है, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।

कंपनी अगर 5G सर्विस को अगले कुछ महीनों में लॉन्च कर देती है तो निजी कंपनियों को टक्कर देने के लिए यह सस्ता विकल्प होगा। BSNL के प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले 40% तक सस्ता है, जिसकी वजह से यूजर्स का रूख BSNL की तरफ हो सकता है।

यह भी पढ़ें –

ऑनलाइन सेल में खरीद लिया Fake iPhone? जानें कैसे करें असली-नकली की पहचान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *