
कमला प्रसाद बिसेसर, त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री।
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सम्मेलन में भारत का डंका बज रहा है। विश्व के कई नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक योगदान की अंतरराष्ट्रीय मंच से जमकर सराहना की है। त्रिनिदाद और टोबैगो गणराज्य की प्रधानमंत्री कमला प्रसाद-बिसेसर ने कहा, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हैं… उन्होंने न केवल भारत के लोगों के लिए, बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
ग्लोबल साउथ की आवाज उठाने पर पीएम मोदी की सराहना
पीएम कमला बिसेसर ने कहा कि विशेष रूप से मैं उन्हें (पीएम मोदी को) साउथ-साउथ सहयोग (South-South Cooperation) को बढ़ावा देने के लिए बधाई देना चाहती हूं। हम इसका स्वागत करते हैं, क्योंकि अब तक हमेशा उत्तर (विकसित देश) का दबदबा रहा है, और प्रधानमंत्री मोदी ने साउथ-साउथ सहयोग को वास्तव में आगे बढ़ाया है। जब वह त्रिनिदाद और टोबैगो आए थे, तो उन्होंने दक्षिण के कई देशों जैसे-ब्राज़ील, घाना आदि का दौरा किया था… प्रवासी समुदाय के सदस्यों को बड़े कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया था।…”
रूस ने भी भारत को सराहा
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावराव ने नये भारत के नए मिजाज की जमकर यूएनजीए में तारीफ की। सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत और रूस के संबंध काफी प्रगाढ़ हैं। आज भारत का नेतृत्व काफी दमदार है। भारत अपने फैसले खुद लेता है। क्योंकि भारत अपने फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने भारत और पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना करते कहा कि आज का भारत किसी के दबाव में नहीं आता।
भूटान के प्रधानमंत्री ने भी पीएम मोदी को सराहा
त्रिनिदाद टोबैगो के अलावा भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भी पीएम मोदी के करिश्माई वैश्विक नेतृत्व की जमकर सराहना की। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थाई सदस्यता का प्रमुख दावेदार बताया। भूटान के पीएम ने भारत की स्थाई सदस्यता का पुरजोर समर्थन किया।
यह भी पढ़ें