
तेज प्रताप यादव
बिहार के महुआ विधानसभा सीट पर लालू के बड़े लाल और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पहुंचे। पहले तो तेज प्रताप यादव ने गोविंदपुर सिंघाड़ा स्थित मां भगवती मंदिर में पूजा अर्चना कर मां के दर्शन किए। बाद में वह महुआ के गांधी चौक पहुंचे। गुस्से में तेज प्रताप यादव
जर्जर सड़क को देखकर गुस्सा हुए तेज प्रताप यादव
जहां तेज प्रताप यादव जर्जर सड़क को देखकर गुस्सा हो गए। देर रात सड़कों से वह कंक्रीट और पत्थर उठाने लगे। उन्होंने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए आरजेडी विधायक मुकेश रौशन को निकम्मा कह दिया।
विधायक ने MLA फंड का किया गलत उपयोग- तेज प्रताप यादव
इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने मुकेश रौशन पर कई गंभीर आरोप लगाए। साथ ही कहा कि महुआ विधायक निकम्मा है और कोई काम नहीं किया है। विधायक ने MLA फंड का गलत उपयोग किया है। फंड अपने लोगों को दे कर बंदरबांट करवाया है।
सड़क निर्माण की जांच करवाने की दी चेतावनी
तेज प्रताप यादव ने सड़क निर्माण की जांच करवाने की चेतावनी भी विधायक को दे दी। तेज प्रताव यादव ने कहा कि यहां के विधायक ने कोई काम नहीं किया है। खुद देर रात को ही तेज प्रताप यादव ने सड़क पर बिखरे पड़े, कंक्रीट, ईंट-पत्थर को हाथों में उठा कर दिखाया भी।
महुआ सीट से विधायक रह चुके हैं तेज प्रताप यादव
बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से निष्कासित तेज प्रताप यादव पहली बार महुआ विधानसभा सीट से विधानसभा पहुंचे थे। दूसरी बार वह हसनपुर से विधायक चुने गए। इस बार वह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे? इस बात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं।
रिपोर्ट- राजा बाबू