
बेटे आरव के साथ अक्षय कुमार।
अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से हैं, जो तीन दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। पिछले दिनों अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हुई, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अक्षय खुद तो इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं, लेकिन उनके बेटे आरव अब तक फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं। आरव तब 15 साल के थे, जब वह परिवार से दूर अपनी पढ़ाई के लिए लंदन चले गए। अक्षय अक्सर अपने बेटे के बारे में बात करते रहते हैं और एक बार फिर उन्होंने आरव के फिल्मों में आने पर प्रतिक्रिया दी। सुपरस्टार ने खुलासा किया कि वह तो चाहते हैं कि उनके बेटे फिल्मों में आएं, लेकिन उनका अपने करियर को लेकर अलग प्लान है।
मां ट्विंकल की तरह हैं आरव- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने एबीपी न्यूज के साथ अपनी पेरेंटिंग स्टाइल के बारे में बात की और कहा- ‘मैं बिलकुल भी स्ट्रिक्ट नहीं हूं। ये काम मेरी पत्नी का है। वह बहुत सीरियस हैं और हम तीन बच्चों- मुझे, नितारा और आरव को लाइन में रखती हैं। मैं अपने बेटे के लिए दोस्त की तरह हूं। वह 23 साल का है और बहुत जल्दी बड़ा हो गया। वो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है और अपनी पढ़ाई में बहुत ज्यादा व्यस्त है, उसमें कोई बुरी आदत नहीं है। वह बहुत हद तक ट्विंकल की तरह है, ट्विंकल की ही तरह उसे भी पढ़ने का बहुत शौक है।’
फिल्मों में नहीं आना चाहते आरव
अक्षय आगे कहते हैं- ‘वो फिल्मों में नहीं आना चाहता। उसने मुझे सीधा-सीधा कह दिया है- ‘डैड मेरे को नहीं आना।’ मैंने उसे अपनी प्रोडक्शन कंपनी की बागडोर संभालने को कहा, लेकिन वो ऐसा नहीं करना चाहता। वो फैशन में ही रहना चाहता है और एक डिजाइनर बनना चाहता है। वह इस समय फैशन सीख रहा है और इस जिंदगी से खुश है। मैं चाहता हूं कि वह फिल्मों में आए, लेकिन मैं उसके लिए फैसले से भी खुश हूं।’
23 साल के हैं अक्षय-ट्विंकल के बेटे आरव
बता दें, हाल ही में आरव का 23वां जन्मदिन था। बेटे के जन्मदिन पर अक्षय ने उन्हें एक हाथ से लिखा लेटर भी दिया था। अक्षय ने कहा- ‘मैंने उसके बर्थडे पर उसे एक लेटर लिखा था और उसमें लिखा था, ‘तुम्हारे पापा फिल्मों के सीन के लिए बहुत दौड़े हैं, मैंने शूटिंग के दौरान भी खूब दौड़ लगाई है, लेकिन सबसे जरूरी बात है धैर्य। जिंदगी में हर चीज दो मिनट वाले नूडल्स जैसी नहीं होनी चाहिए। दो मिनट में सब कुछ नहीं मिल सकता। धीमी आंच पर पकाना दो मिनट के नूडल्स से कहीं बेहतर है।’ यही नहीं, अक्षय ने सोशल मीडिया पर भी आरव को बर्थडे विश करते हुए एक बेहद प्यारा पोस्ट लिखा था।