
बिश्नोई गैंग पर कनाडा की कार्रवाई।
कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। कनाडा सरकार ने बिश्नोई गैंग को एक आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध कर दिया है। कनाडा के जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने सोमवार को इस कार्रवाई के बारे में जानकारी दी है। बिश्नोई गैंग पर कनाडा में किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर भय और धमकी का माहौल बनाने का आरोप लगाया गया है।
