
तिलक वर्मा की फिटनेस
एशिया कप 2025 में शानदार बल्लेबाजी कर तिलक वर्मा मैदान से लेकर खबरों तक हर जगह छाए हुए हैं। तिलक वर्मा 69 रन बनाकर नाबाद रहे। 147 रन के चेज में वह भारत के लिए हीरो साबित हुए। इस मैच में तिलक वर्मा की पारी देख फैंस को विराट कोहली की याद आ गई। तिलक वर्मा के खेलने के अंदाज, जोश, बॉडी लेंग्वेज, टैटू और फिटनेस को देख फैंस उनकी तुलना किंग कोहली से कर रहे हैं। वैसे खुद तिलक वर्मा विराट कोहली को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उनके पद चिन्हों पर चलते हैं।
तिलक वर्मा के फिटनेस गुरु हैं विराट कोहली
जाने-माने कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने जब एक इंटरव्यू में तिलक से उनकी एथलेटिक बॉडी और जिम वर्कआउट को लेकर पूछा तो उन्होंने बताया कि “मुझे फ़िटनेस का बहुत शौक है। मैं विराट भाई से प्रेरित हूं। उन्होंने मानक तय किए हैं और मैं बस उन्हें बनाए रखना चाहता हूं। मुझे मैदान पर दौड़ना और जिम में काफ़ी समय बिताना बहुत पसंद है।” इसकी झलक आपको तिलक वर्मा के इंस्टाग्राम पर भी देखने को मिल जाएगी। जहां वो जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट के अलावा तिलक वर्मा की पसंदीदा चीजें
तिलक वर्मा जब क्रिकेट के मैदान पर नहीं होते हैं तो खाली टाइम में जिम में वर्कआउट करना, गाने सुनना, फिल्में देखना पसंद करते हैं। उन्हें चक दे इंडिया, दंगल और सूरमा जैसी फिल्में देखना पसंद है। देशभर्ति के गानों में उन्हें जीतेगा जीतेगा इंडिया जीतेगा, चक दे इंडिया और जय हो जैसे गाने सुनना पसंद है। बीच पर समय बिताना और रिलेक्स करना उन्हें पसंद है।
खाने में वड़ा पाव, मिसल पाव और पाव भाजी पसंद है। तिलक वर्मी को कॉफी पीना पसंद है और उन्हें गिटार बजाना भी अच्छा लगता है। क्रिकेट के अलावा वो फुटबॉल के दीवाने हैं और फीफा उन्हें पसंद है।