
सांकेतिक फोटो
अगर आप दिल्ली में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार ने अल्पकालिक अनुबंध सहित प्रतिनियुक्ति पर 50 से ज्यादा रिक्तियों को भरने के लिए एक रोलिंग विज्ञापन जारी किया है। केंद्र या राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों, मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों, स्वायत्त निकायों, वैधानिक निकायों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के योग्य अधिकारी और कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं। आइए इस खबर के जरिए जानते हैं कि इसके जरिए कितने और किन पदों को भरा जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती प्रक्रिया में विभिन्न तकनीकी और प्रशासनिक पद शामिल हैं। संभावित रिक्तियों में शामिल हैं:
- वरिष्ठ पर्यावरण अभियंता (स्तर-12): 7 पद
- पर्यावरण अभियंता (स्तर-11): 17 पद
- सहायक पर्यावरण अभियंता (स्तर-10): 10 पद
- वरिष्ठ वैज्ञानिक-I / वैज्ञानिक-C (स्तर-11): 2 पद
- वैज्ञानिक-B (स्तर-10): 2 पद
- वैज्ञानिक सहायक (स्तर-6): 3 पद
- वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (स्तर-4): 5 पद
- सहायक विधि अधिकारी (स्तर-7): 2 पद
- विधि सहायक (स्तर-6): 4 पद
- प्रणाली विश्लेषक (स्तर-11): 1 पद
- प्रोग्रामर (स्तर-10): 1 पद
आवेदन
एक रोलिंग विज्ञापन होने के कारण, आवेदनों पर चरणों में कार्रवाई की जाएगी:
- पहला चरण: 30 सितंबर 2025 तक आवेदन प्राप्त होंगे
- दूसरा चरण: 15 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्राप्त होंगे
- तीसरा चरण: 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन प्राप्त होंगे
इस भर्ती से संबंधित अपडेट और आगे के निर्देश डीपीसीसी की वेबसाइट पर प्रकाशित किए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से वेबसाइट देखें और वांछित चरण में विचार के लिए अपने आवेदन समय पर जमा करें। उम्मीदवारों को ये सलाह भी दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी पैनी निगाह बनाए रखें।
ये भी पढ़ें- रेलवे अपरेंटिस भर्ती: 1100 से ज्यादा वैकेंसी; जानें अप्लाई करने के लिए कितनी होनी चाहिए मेक्सिमम उम्र
Dussehra school holidays: इन राज्यों में इस तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल, देख लें लिस्ट